
■मरीजों व अस्पताल में काम करने वाले स्टॉफ को उठानी पड़ी भारी परेशानी
■शवों की दुंर्गध से बचने के लिए मरीजों व स्टॉफ को रखना पड़ा मुंह पर कपड़ा
■अस्पताल की व्यवस्थाओं को लेकर प्रबंधन की कार्यशैली पर खड़े हो रहे सवाल
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। जिला अस्पताल हरिद्वार के शव विछेदन गृह के 08 फ्रिजर खराब होने से शुक्रवार को शवों की उठती दुंर्गध अस्पताल में फैल गयी। जिसके चलते उपचार के लिए अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों व भर्ती मरीजों समेत स्टॉफ को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। जिनको असहनीय दुंगर्ध से बचने के लिए नाक पर कपड़ा रखने के लिए मजबूर होना पड़ा। जिसके सम्बंध में शिकायत मिलने पर अस्पताल हरकत में आया। अस्पताल प्रबंधन ने अनन-फनन में पीएम बॉय को कार्यालय बुलाया गया। जिससे पोस्टमार्टम कक्ष से उठती शवों की दुंगर्ध के सम्बंध में जानकारी ली गयी।
पीएम बॉय ने प्रबंधन को बताया कि पोस्टमार्टम कक्ष में रखे 14 फ्रिजरों में से केवल 06 फ्रिजर ही फिलहाल काम कर रहे है, शेष 08 फ्रिजर खराब पड़े है। पोस्टमार्टम कक्ष में मौजूदा वक्त में 14 शव मौजूद है। जिसकारण गर्मी भरे मौसम में शवों से दुंर्गध उठ रही है। अस्पताल प्रबंध न की ओर तत्काल फ्रिजर मैकेनिंक से सम्पर्क साध कर फ्रिजर ठीक करने के लिए कहा गया हैं। प्रबंधन ने उम्मीद जताई हैं कि शनिवार तक खराब फ्रिजरों को दुरूस्थ कर लिया जाएगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल में शुक्रवार की सुबह से ही शवों की दुंगर्ध के कारण मरीजों व अस्पताल में काम करने वाले स्टॉफ को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। आरोप हैं कि वार्ड में भर्ती मरीजों व उनके तीमारदारांे को भी शवों की दुंगर्ध के कारण उनका वहां पर रूक पाना मुश्किल हो गया। बताया जा रहा हैं कि अस्पताल के वार्ड में भर्ती मरीजों और उनके तीमारदारों को भारी दुंगर्ध से बचने के लिए उनको मुंह पर कपड़ा रखना पडा, लेकिन उसके बावजूद भी उनको दुंगर्ध से कोई राहत नहीं मिली।
जिला अस्पताल के स्टॉफ ने नाम ना छापने शर्त पर बताया कि शवों की दुंर्गध तो गुरूवार से आ रही है। लेकिन प्रबंधन की ओर इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया। जिसकारण पोस्टमार्टम कक्ष में शवों की बढती संख्या के चलते आज शवों की असहनीय दुंर्गध अस्पताल में फैल गयी। जिससे न केवल स्टॉफ बल्कि अस्पताल पहुंचने वाले और वार्ड में भर्ती मरीजों समेत उनके तीमारदारों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। अस्पताल के स्टॉफ को भी दुुंर्गध के बीच काम करना मुश्किल हो रहा है। जिसके सम्बंध में प्रबंधन को दुंर्गध की जानकारी दी गयी तो अनन-फनन में सोया प्रबंधन जाग गया।
जिला अस्पताल प्रभारी पीएमएस डॉ. आरवी सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम कक्ष में शवों को रखने के लिए 14 बॉक्स के फ्रिजर है। जिनमें 14 शवों को रखने की सुविधा है। लेकिन 06 फ्रिजर बॉक्स काम कर रहे है और 08 फ्रिजर बॉक्स खराब है। मौजूदा वक्त में पोस्टमार्टम कक्ष में14 शव मौजूद है। जिसकारण गर्मी भरे मौसम में शवों की दुंर्गध अस्पताल में फैल गयी। फ्रिजर मैकेनिंक को फोन कर खराब पड़े फ्रिजरों को ठीक करने के लिए कहा गया है। सम्भवतः खराब पड़े फ्रिजरों को कल यानि शनिवार तक दुरूस्थ कर लिया जाएगा।