
■एसटीएफ और पुलभट्टा पुलिस की संयुक्त टीम को मिली सफलता
■रुद्रपुर, गदरपुर, बाजपुर आदि क्षेत्रों में की जानी थी सप्लाई
■तस्कर पेशे से हैं चालक, माल ढोने की आड़ में कर रहे थे नशे का कारोबार
मुकेश वर्मा
देहरादून/हरिद्वार। एसटीएफ की कुमायूँ टीम ने थाना पुलभट्टा पुलिस के साथ मिलकर सूचना पर यूपी और उत्तराखण्ड की सीमा से एक कैण्टर से भारी मात्रा में अफीम और कई कुंतल डोडा बरामद करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। जोकि पेश से दोनों चालक हैं, लेकिन अलग-अलग राज्यों में माल लेकर जाते है। लेकिन वापस लौटते हुए नशे का समान भरकर लाते थे। एसटीएफ टीम ने बरामद की गयी अफीम और डोडा को रुद्रपुर, गदरपुर, बाजपुर आदि क्षेत्रों में सप्लाई करनी थी। पूछताछ के दौरान नशा तस्करों ने अपने ड्रग्स पैडलरों की पूरी जानकारी भी साझा की है। एसटीएफ ने दोनों नशा तस्करों के खिलाफ सम्बंधित धाराआंे में मामला दर्ज कर लिया। इस बात की जानकारी एसटीएफ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने पत्रकारों को वार्ता के दौरान साझा की।
उन्होंने बताया कि एसटीएफ की कुमायूॅ टीम को सूचना मिली कि जनपद ऊधमसिंह नगर के थाना पुलभट्ट क्षेत्र से एक कैण्टर से भारी मात्रा में अफीम और डोडा को लाया जा रहा है। सूचना पर एसटीएफ टीम ने सूचना को पुलभट्टा पुलिस से साझा करते हुए नशा तस्करों को दबोचने के लिए रणनीति तैयार की। एसटीएफ और पुलिस की संयुक्त टीम ने बताये गये नम्बर की कैण्टर को पकड़ लिया। जिसकी तलाशी लेने पर एसटीएफ टीम ने वाहन से 5.5 किग्राम अफीम और 03 कुन्तल डोडा बरामद करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान नशा तस्करों ने अपना नाम बलाका सिंह पुत्र कश्मीर सिंह निवासी ग्राम डलपुरा थाना गदरपुर, जनपद उधमसिंह नगर और लवजीत सिंह पुत्र मनजीत सिंह निवासी गोलू टांडा थाना स्वार जिला रामपुर यूपी बताया है।
एसटीएफ एसएसपी ने बताया कि दोनों नशा तस्कर अन्तर्राज्यीय तस्कर हैं, जोकि झारखण्ड की राजधानी राँची से एक कैण्टर के जरिये मादक पदार्थ उत्तराखण्ड ला रहे थे। जिसको रुद्रपुर, गदरपुर , बाजपुर आदि क्षेत्रों में सप्लाई की जानी थी। क्योंकि चुनाव व होली का टाइम है, ऐसे में तस्करों को भारी मुनाफा होने की उम्मीद थी। पूछताछ के दौरान तस्करों ने बताया कि वे दोनों पेशे से ड्राइवर हैं और उत्तराखण्ड से सामान यूपी, बिहार, प. बंगाल, झारखण्ड और उड़ीसा आदि राज्यों में ले जाते हैं और वापसी में कभी-कभी मादक पदार्थों की सप्लाई ले आते हैं।
एसएसपी ने बताया कि इस बार वे रुद्रपुर स्थित किसी प्लाई फैक्ट्री से रांची प्लाई लेकर गये थे, वापसी में राँची से ड्रग भरकर ला रहे थे। ताकि यहाँ उसे होली व चुनाव के समय बेचने के लिए ले आते है। तस्करों ने अपने कई ड्रग्स पैडलरों के नामों की जानकारी भी एसटीएफ टीम से साझा की है। तस्करों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। एसटीएफ टीम अब तस्करों द्वारा साझा किये गय ड्रग्स पैडलरों की जानकारी के आधार पर अब उनके खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। जिनको जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। एसएसपी की ओर से नशा तस्करों को दबोचने वाली टीम को अपनी ओर से ढाई हजार का इनाम देने की घोषणा की है।
तस्करों को दबोचने वाली टीम में एसटीएफ टीम में निरीक्षक एमपी सिंह, निरीक्षक अरुण कुमार, उपनिरीक्षक केजी मठपाल, उपनिरीक्षक बृजभूषण गुरुरानी, अ.उपनिरीक्षक प्रकाश भगत, मुख्य आरक्षी जगपाल सिंह, मुख्य आरक्षी रविंद्र सिंह बिष्ट, मुख्य आरक्षी गोविंद सिंह बिष्ट, मुख्य आरक्षी दुर्गा सिंह पापड़ा, मुख्य आरक्षी रियाज अख्तर, मुख्य आरक्षी महेंद्र गिरि, मुख्य आरक्षी किशोर कुमार, मुख्य आरक्षी सुरेन्द्र कनवाल, आरक्षी मोहित वर्मा, आरक्षी गुरवंत सिंह, आरक्षी दीपक भट्ट, थाना पुलभट्टा पुलिस टीम में एसओ कमलेश भट्ट, उपनिरीक्षक धीरज वर्मा, अउपनिरीक्षक सुरेश पसबोला और आरक्षी दीपक बिष्ट शामिल रहे।