■सिडकुल और सीआईयू की संयुक्त टीम ने शहंशाह नगर से दबोचा
■अपहरणकर्त्ता पुलिस को चकमा देकर फरार होने में हो रहा था कामयाब
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। सिडकुल और सीआईयू की संयुक्त टीम ने फरार चल रहे 25 हजार के इनामी को महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया है। जोकि पिछले दो सालों से पुलिस को गच्चा देकर फरार चल रहा था। जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश में जुटी थी। पुलिस टीम फरार इनामी को लेकर हरिद्वार पहुंची। जिसको दर्ज मुकदमें में निरूद्ध करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
सिडकुल थाना प्रभारी मनोहर सिंह भण्डारी ने बताया कि ग्राम औरंगाबाद सिडकुल निवासी एक व्यक्ति ने 05 मार्च 22 को अपनी बेटी के अपहरण कर लिए जाने के सम्बंध में मेहरजान पुत्र इरफान निवासी ग्राम खालाटीरा सिडकुल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने पीडित पिता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी। पुलिस टीम फरार आरोपी को दबोचने के उसके सम्भावित ठिकानांे पर लगातार छापेमारी की गयी। लेकिन आरोपी पुलिस टीम के पहुंचने से पूर्व ही गच्चा देकर फरार होने में कामयाब हो रहा था। एसएसपी ने अपहरणकर्त्ता की गिरफ्तारी पर 25 हजार के इनाम घोषित किया था।
उन्होंने बताया कि एसएसपी ने अपहरणकर्त्ता को दबोचने के लिए पुलिस टीम के साथ सीआईयू को भी लगाया गया था। पुलिस टीम फरार इनामी के मोबाइल का सर्विलांस पर लगाकर उसकी लोकेशन ट्रेस कर रही थी। लेकिन फरार आरोपी का मोबाइल बंद हो जाने के बाद उसकी सही लोकेशन ट्रेस नहीं हो पा रही थी। लेकिन पुलिस और सीआईयू की संयुक्त टीम लगातार फरार इनामी की लोकेशन ट्रेस के प्रयास जुटी रही। इसी दौरान फरार अपहरणकर्त्ता की लोकेशन पुलिस टीम को महाराष्ट्र के शहंशाह नगर थाना बीड जिला बीड़ में मिली।
एसओ ने बताया कि पुलिस और सीआईयू की संयुक्त टीम ने बिना वक्त गंवाये मिली लोकेशन के आधार पर फरार इनामी को किराये के मकान से दबोच लिया। पुलिस और सीआईयू की संयुक्त टीम फरार इनामी को महाराष्ट्र से गिरफ्तार कर हरिद्वार पहुंची। पुलिस ने फरार इनामी को दर्ज मुकदमें में निरूद्ध करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
पुलिस टीम में सिडकुल थाना प्रभारी मनोहर सिंह भण्डारी, कोर्ट चौकी प्रभारी ब्रहा्रदत्त बिजलवान, महिला कांस्टेबल रत्न, सीआईयू प्रभारी निरीक्षक ऐश्वर्यपाल, कांस्टेबल हरवीर सिंह शामिल रहे।