मुकेश वर्मा
हरिद्वार। सिडकुल पुलिस ने क्षेत्र में गश्त के दौरान अलग-अलग स्थानों से दो शराब तस्करों को दबोचा है। जिनके पास से पुलिस ने 10 पेटी अंग्रेजी शराब की बरामद की है। पेटियों से पुलिस ने अंग्रेजी शराब के 480 पव्वे बरामद किये है। पुलिस ने शराब तस्करों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिसको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
सिडकुल थाना एसओ मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि बीती शाम को पुलिस क्षेत्र में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर गश्त पर थी। इसी दौरान सूचना पर पुलिस ने शनिदेव मन्दिर जाने वाले मार्ग रोशनाबाद सिडकुल से एक शराब तस्कर को दबोच लिया। जिसके पास से पुलिस ने अंग्रेजी शराब की 05 पेटी बरामद की। जिसमें पुलिस ने अंग्रेजी शराब के 240 पव्वे मिले। पूछताछ के दौरान शराब तस्कर ने अपना नाम चन्दकी राम पुत्र नैनसिंह निवासी रोशनाबाद सिडकुल हरिद्वार बताया है। पुलिस ने शराब तस्कर के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया।
वहीं दूसरी ओर पुलिस ने पुलिस की दूसरी टीम ने गश्त के दौरान ही सूचना पर सिडकुल हाईवे पर कब्रिस्तान के गेट के पास टीन के खोखे के पीछे से दूसरे शराब तस्कर को दबोचा है। उसके पास से भी पुलिस ने 05 पेटी अंग्रेजी शराब की बरामद की है। जिसमें 240 पव्वे अंग्रेजी शराब बरामद हुए है। पूछताछ के दौरान शराब तस्कर ने अपना नाम आयुष पुत्र राजेश निवासी रावली महदूद सिडकुल हरिद्वार बताया है। पुलिस ने शराब तस्कर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने दोनों शराब तस्करों को मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।