
तस्कारो से कुल 11.70 ग्राम स्मैक बरामद
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। सिडकुल पुलिस ने रविवार की शाम को क्षेत्र से गश्त के दौरान बाइक सवार दो स्मैक तस्करों को दबोचा है। जिनके पास से पुलिस ने भारी मात्रा में स्मैक बरामद की है। पुलिस ने स्मैक तस्करों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
सिडकुल एसओ मनोहर सिंह भण्डारी ने बताया कि बीती शाम को पुलिस क्षेत्र में गश्त पर थी। इसी दौरान पुलिस को केविन केयर तिराह सिडकुल के पास बाइक सवार दो संदिग्ध नजर आये, जोकि पुलिस को देखकर उन्होने बाइक की रफ्तार तेज कर भागने का प्रयास करने लगे, लेकिन पुलिस ने बाइक सवारों को घेर घोट कर दबोच लिया। जिनके पास से पुलिस ने कुल 11.70 ग्राम स्मैक बरामद की।
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम अनुज कुमार उर्फ काली पुत्र सतीश कुमार निवासी मोहल्ला बडतला नागल सोती बिजनौर यूपी और ज्ञानदीप पुत्र मुकेश कुमार निवासी शनिदेव मरिून्दर के पास रोशनाबाद सिडकुल हरिद्वार बताया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। पुलिस ने पास के पास से बरामद की गयी बाइक को सील कर दिया।