मुकेश वर्मा
हरिद्वार। सिडकुल पुलिस ने क्षेत्र में गश्त के दौरान बिना नम्बर प्लेट बाइक सवार दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस ने भारी मात्रा में स्मैक, इलेक्ट्रॉनिक तराजू, दो मोबाइल फोन और तस्करी में इस्तेमाल बाइक बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
सिडकुल एसओ मनोहर सिंह भण्डारी ने बताया कि बीती शाम को पुलिस क्षेत्र में गश्त पर थी। इसी दौरान पुलिस के गश्ती दल ने सूचना पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इंद्रलोक तिराहा के पास से बिना नम्बर प्लेट बाइक सवार दो नशा तस्करों को दबोच लिया। जिनके पास से पुलिस ने 151.42 ग्राम स्मैक, इलेक्ट्रॉनिक तराजू, दो मोबाइल फोन और तस्करी में इस्तेमाल बिना नम्बर प्लेट की बाइक बरामद की है।
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम साहिब पुत्र छन्गा खान निवासी ग्राम गुल्डिया थाना मीरगंज जिला बरेली उत्तर प्रदेश और फईम वारसी पुत्र लईक खान निवासी कटघर थाना किला जिला बरेली उत्तर प्रदेश बताया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।