
पुलिस ने कोतवाली नगर और रानीपुर क्षेत्र से दबोचे
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। अलग-अलग थाना पुलिस ने क्षेत्र में गश्त के दौरान दो स्मैक तस्करों को दबोचा है। जिनके पास से लाखों की स्मैक बरामद की है। जिनमें एक स्मैक तस्कर को कोतवाली नगर क्षेत्र और दूसरे को कोतवाली रानीपुर क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तस्करों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा ने बताया कि पुलिस ने बीती शाम क्षेत्र में गश्त के दौरान सूचना पर चित्रकूट घाट कुंआ के पास से एक स्मैक तस्कर को दबोचा है। जिसके पास से पुलिस ने 28.22 ग्राम स्मैक, इलेक्ट्रोनिक तराजू बरामद किया है। पूछताछ के दौरान तस्कर ने अपना नाम मुज्जमिल पुत्र जमील अहमद निवासी अलावलपुर पथरी हरिद्वार बताया है। तस्कर से बरामद की गयी स्मैक लाखों की आंकी जा रही है। पुलिस ने अरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिसको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
वहीं दूसरी ओर कोतवाली रानीपुर एसएसआई नितिन चौहान ने बताया कि बीती शाम पुलिस ने क्षेत्र में गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर रामधाम कॉलोनी के पास पापुलर बाग से एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से पुलिस ने 04.25 ग्राम स्मैक बरामद की है। पूछताछ के दौरान तस्कर ने अपना नाम इल्ताफ पुत्र दिलशाद निरवपासी नन्होली बेहट सहारनपुर बताया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं मंे मामला दर्ज कर लिया। जिसको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।