
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएं उत्तराखंड हरिद्वार ने गोविंद बल्लभ उपाध्याय व शिवनारायण सिंह की पुण्य स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन रक्तकेन्द्र जिला चिकित्सालय हरिद्वार में किया गया। जिसमें मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मनीष दत्त, प्रमुख अधीक्षक डा सीपी त्रिपाठी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा राजेश गुप्ता, रक्तकेन्द्र प्रभारी डा रविन्द्र चौहान ने गोविंद बल्लभ उपाध्याय एवं शिवनारायण सिंह के फोटो पर पुष्प अर्पित कर शिविर का प्रारम्भ किया।

ब्लड वालीयटर से अनिल अरोड़ा, चीकू कालरा, ब्लड रिलेशन से मधुर वासन, विशाल नानकानी, संकल्प वेलफेयर सोसायटी से रविश भटीजा को संगठन की और से सम्मानित किया गया। शिविर में चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष एसपी चमोली चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र तेश्वर, ऑडिटर ,कार्यवाहक जिलाध्यक्ष सुरेंद्र, महेश कुमार, जिला मंत्री राकेश भँवर ने सभी रक्तदानियों का आभार व्यक्त करते हुए उनको प्रतीक चिन्ह भेंट किया। इस दौरान उपाध्याय जी और शिवनारायण के बेटों ने अपने दोस्तों के साथ रक्तदान किया।

रक्तदान करने वालों में गंगा दत्त पाठक, विनोद उपाध्याय, राजेन्द्र तेश्वर, डॉ संदीप निगम, वरिष्ठ पत्रकार कुलभूषण शर्मा, राकेश भँवर, पंकज जैन, अर्पित लखेडा, मनोज चमोली, नवीन थापा, दीपक, जीत सिंह सैनी, विकास, दिग्विजय, प्रणव राय, विशाल ननकानी, धर्मेंद्र, हेमंत चंचल, दीपू, गुलशन, प्रीतम ,अवनीश कुमार, पुष्पेंद्र, गोपाल, भुवन, पवन, कन्हैया, संदीप, अजमेर खान, महिपाल, आशीष काला, धीरेंद्र, मनोज पांडेय, विपिन, धीरेंद्र नेगी, राजकुमार, गगन बंसल, अमर सिंह, कृष्णा, अनुभव त्यागी, सोनू खान, अंकुश डोगरा, महेश कुमार ढींगरा, रूपेश, जोनी, राकेश, बबलू, कमलेन्द्र, अनिल चमोली, इत्यादि ने रक्तदान किया।

रक्तदान शिविर में कार्य करने वालों में रैना नैय्यर, महावीर चौहान, हरीश सेमवाल, अलकीम, रजनी चौधरी, सतीश, नरेंद्र पाल, सतीश, दिनेश लखेड़ा , चीकू कालरा, सिमरन, मुकेश, बेबी ने सहयोग किया। प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेडा ने रक्तदान शिविर में 70 रक्तदानियों ने रक्तदान के लिए आवेदन किया। जिसमें से 59 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ सभी रक्तदाताओं और रक्तकेन्द्र की टीम का आभार व्यक्त किया।