
भारी मात्रा में स्मैक, मिनी इलेक्ट्राॅनिक तराजू बरामद
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। रानीपुर पुलिस ने क्षेत्र में गश्त के दौरान रेगुलेटर पुल से स्कूटी सवार दो नशे के सौदागरों को दबोचा है। जिनके पास से पुलिस ने भारी मात्रा में स्मैक व मिनी इलेक्ट्राॅनिक तराजू बरामद किया है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने लम्बे समय से एहसान नाम के शख्स से स्मैक खरीद कर क्षेत्र में बेचना स्वीकार किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए स्कूटी सीज कर दी। आरोपियों को पुलिस ने मेडिकल के पश्चात न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उनको जेल भेज दिया।
रानीपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा ने बताया कि पुलिस क्षेत्र में सलेमपुर के पास गश्त पर थी कि इसी दौरान रेगुलेटर पुल पर गुजरते स्कूटी सवार दो संदिग्ध नजर आये। जिनको रोकने का सकेंत दिया, लेकिन वह पुलिस को देखते हुए स्कूटी की रफ्रतार तेज कर भागने का प्रयास करने लगे। जिनके मनसूबों को भांपते हुए गश्ती पुलिस ने उनका पीछा कर कुछ ही दूरी पर दबोच लिया। जिसकी तलाशी लेने पर पुलिस ने उनके पास से 07 ग्राम स्मैक, मिनी इलेक्ट्राॅनिक तराजू, 1,385 रूपये बरामद किये है।
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम नसीर पुत्र जान मौहम्मद निवासी मौहल्ला पांवधोई ज्वालापुर और हसलेन उर्फ भूरा पुत्र गालिब निवासी गढमीरपुर रानीपुर हरिद्वार बताते हुए खुलासा किया कि वह लम्बे समय से स्मैक बेचने का धंधा क्षेत्र में कर रहे है औेर स्मैक को एहसान नाम के शख्स से खरीद कर लाते है। क्षेत्र के लोगों को तीन सौ रूपये पुडिया के हिसाब से उपलब्ध कराते है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए स्कूटी को सीज कर दिया है। पुलिस ने आरोपियों को मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उनको जेल भेज दिया है।