
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। रानीपुर पुलिस ने घर से एलईडी टीवी और सेटअप बॉक्स चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने चोरी किया गया एलईडी टीवी व सेटअप बॉक्स बरामद किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
कोतवाली रानीपुर प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह ने बताया कि ह्रदेय कुमार पुत्र गया प्रसाद निवासी रोयल गार्डन सलेमपुर रानीपुर ने 02 मार्च 24 को तहरीर देकर शिकायत की थी। शिकायत में कहा गया था कि अज्ञात द्वारा उसके घर से एलईडी टीवी और सेटअप बॉक्स चोरी कर ले गया है। जिसकी उसके द्वारा काफी तलाश की गयी, मगर कोई सुराग नहीं लग सका है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालते हुए चोरी की पहचान के प्रयास करते हुए तलाश शुरू कर दी।
इसी दौरान पुलिस ने सूचना पर बीती शाम को रेग्यूलेंटर पुल के समीप सुमननगर से दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। जिनके पास से पुलिस ने चोरी किये गये एलईडी टीवी और सेटअप बॉक्स बरामद कर लिये। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम अमित पुत्र हरनाम और जोगेन्द्र पुत्र ईलम निवासीगण ग्राम सलेमपुर रानीपुर हरिद्वार बताया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।