■श्यामपुर क्षेत्र से हरिद्वार शहर में शराब बिना रोकटोक पहुंच रही
■शराब माफिया बिहारी की शराब आखिर पुलिस क्यों ने पकड़ पा रही?
■बताया रहा हैं कि शराब माफिया से शहर के कई शराब कारोबारी जुड़े
■डोर-टू-डोर शराब की सप्लाई की सुविधा भी शराब कारोबारी दे रहे
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। तीर्थनगरी के चप्पे-चप्पे पर शराब माफिया बिहारी की शराब बेधडक बेची जा रही है। लेकिन ताजूब की बात हैं कि बड़े पैमाने पर चल रहे शराब के अवैध कारोबार की भनक पुलिस को नहीं है। बताया जा रहा हैं कि शराब माफिया बिहारी की शराब बिना रोकटोक के श्यामपुर क्षेत्र से हरिद्वार शहर के भीतर सप्लाई की जा रही है। श्यामपुर क्षेत्र से हरिद्वार शहर में शराब पहुंचने का खेल पिछले लम्बे समय से खेला जा रहा है। जिसकी जानकारी शहर के हर शख्स को तो हैं, लेकिन पुलिस को नहीं है। श्यामपुर क्षेत्र से बिना रोकटोक के शराब शहर के भीतर पहुंचना कही ना कही श्यामपुर पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगा रहा है।
जबकि शहर के भीतर पहुंचने के लिए चंडीघाट चौकी से होकर गुजरना पड़ा है। लेकिन पुलिस शराब माफिया बिहारी की शराब आखिर क्यों नहीं पकड़ पा रही हैं? जोकि अपने आप में एक बड़ा सवाल है। होली पर्व और आगामी चुनाव भी नजदीक आ रहा है, जिसमें शराब की डिमांड अधिक होती हैं, वैसे तो पुलिस होली पर्व व चुनाव को देखते हुए चौकसी बरतते हुए शराब कारोबारियों पर लगाम कसने का दावा करती हैं। लेकिन शराब माफिया बिहारी जैसे शराब माफिया पुलिस की चौकसी को ही धत्ता बता कर अपने शराब के अवैध कारोबार को बखूबी अंजाम देने में कामयाब हो ही जाते है। देखते हैं कि पुलिस शराब माफिया बिहारी की शराब का जखीरा आखिर कब पकड़ती है?
हरिद्वार तीर्थनगरी एक विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल हैं जहां पर नगर निगम बायलॉज के मुताबिक शराब पीना या लाना प्रतिबंध है। लेकिन सवाल उठता हैं कि बायलॉज का पालन आखिर कराये कौन? बताया जा रहा हैं कि हरिद्वार में शाम ढलते ही मालिन बास्तियों की सड़कों व गालियों में नाबालिग बच्चों से लेकर महिलाए तक शराब अंटी में दबा कर राहगिरों से पूछते देखे जा सकते हैं कि क्या चाहिए? अंग्रेजी व देशी सब मिलेगी। सूत्रों के मुताबिक तीर्थनगरी में डोर-टू-डोर शराब की सप्लाई की सुविधा भी शराब कारोबारियों द्वारा दी जा रही है। शराब के शौकीन देशी से लेकर अंग्रेजी शराब तक घर बैठे मांगा सकते हैं, बस उनको अपने मोबाइल पर शराब कारोबारियों के नम्बर दबाने भर की देर है। बताया जा रहा हैं कि शहर भर में वैसे तो कई शराब माफियाओं ने अपने शराब के अवैध कारोबार के नेटवर्क फैला चुके है।
शहर में चर्चा हैं इस वक्त नम्बर वन पर शराब का अवैध कारोबार करने वाला बिहारी का नाम लिया जा रहा है। बताया तो यहां तक जा रहा हैं कि शराब माफिया बिहारी का नेटवर्क बड़ा तकड़ा हैं जिसके नीचे कई शराब कारोबारी काम कर रहे है। सूत्र बताते हैं कि शराब माफिया बिहारी की शराब की खेप श्यामपुर क्षेत्र से होकर शहर के भीतर उसके ठिकाने खड़खड़ी क्षेत्र में पहुंचती है। वहीं से शहर में बिहारी के नीचे काम करने वाले शराब कारोबारियों तक शराब सप्लाई की जाती है। बताया जा रहा हैं कि शहर के कई होटलों व लॉजों में डिमांड पर भी शराब माफिया बिहारी की शराब सप्लाई की जाती है। आखिर शराब के अवैध कारोबार में कौन-कौन लोग शामिल हैं, इसका पता लगाना पुलिस का काम है। देखते हैं कि शराब माफिया बिहारी की शराब पुलिस कब पकड़कर उसके खिलाफ कार्यवाही करती है।