मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने ई-रिक्शा से बैटरी चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस ने ई-रिक्शा से चोरी की गयी 08 बैटरी और वारदात में इस्तेमाल ई-रिक्शा बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवार ने बताया कि भोला कुमार पुत्र सुनील कुमार निवासी मोहल्ला मालियान कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार ने 14 जून 24 को तहरीर देकर शिकायत की थी। शिकायत में कहा गया था कि 07 जून को घर के बाहर खड़ी उसकी ई-रिक्शा से अज्ञात द्वारा बैटरी चोरी कर ले गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालते हुए चोरों की शिनाख्त के प्रयास करते हुए तलाश शुरू कर दी।
इसी दौरान पुलिस ने सूचना पर ई-रिक्शा सवार दो संदिग्धों को रेगुलेटर पुल के पास से बीती देर शाम दबोच लिया। जिनके पास से पुलिस ने चोरी की गयी ई-रिक्शा की 08 बैटरी बरामद की। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम विष्णु कान्त पुत्र अरुण कान्त तिवारी निवासी शिव विहार प्राचीन लाल मंदिर कोतवाली ज्वालापुर और समद पुत्र सनव्वर निवासी मोहल्ला हज्जावान कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार बताते हुए उनसे बरामद की गई बैटरियां क्षेत्र से ई-रिक्शाओं से चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।