
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कनखल पुलिस ने सूचना पर दो पहिया वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। जिनकी निशानदेही से पुलिस ने हरिद्वार के विभिन्न थाना क्षेत्रों से चोरी की 07 बाइके बरामद की है। जिनमें कनखल थाना क्षेत्र से चोरी की गयी दो बाइके शामिल है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
कनखल थाना एसएचओ भावना कैंथोला ने बताया कि अनुज कुमार पुत्र मनपाल सिंह निवासी अजीतपुर कनखल हरिद्वार ने 21 जुलाई 24 को थाने में तहरीर देकर शिकायत की थी। शिकायत में कहा गया था कि मांगेराम की पुलिया से उसकी बाइक चोरी हो गयी। उसके द्वारा बाइक की काफी तलाश की गयी, लेकिन कोई सुराग नहीं लग सका। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ बाइक चोरी का मामला दर्ज कर बाइक की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालते हुए चोरांे की शिनाख्त के प्रयास करते हुए तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने बाइक चोर को दबोचने के लिए मुखबिर की भी मदद ली गयी। पुलिस बाइक चोर की तलाश में जुटी थी।
इसी दौरान पुलिस ने सूचना पर जिया पोता जमालपुर रोड के पास से बाइक सवार तीन संदिग्धों को दबोच लिया। पूछताछ के दौरान बाइक सवारों ने बाइक चोरी की होना बताते हुए चोरी की और बाइके होने की जानकारी दी। पुलिस टीम ने आरोपियों की निशानदेही से जंगल में छुपा कर रखी गयी चोरी की 06 बाइके ओर बरामद की। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम मोहसिन उर्फ हाथी पुत्र मोहब्बत, सावेज पुत्र मुर्तजिम निवासीगण गाड़ोवाली थाना पथरी हरिद्वार और लक्की पुत्र अनिल निवासी ग्राम टटेरी अग्रवाल मण्डी कोतवाली बागपत उत्तरप्रदेश बताया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।