महिलाओं से ठगी किये गये सोने के जेवरात और बाइक बरामद
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कम्पनी में साक्षात्कार के दौरान जेवरात पहन कर जाना प्रतिबंधित बताकर दो महिलाओं से ठगी कर उनके सोने के जेवर लेकर फरार होने वाले आरोपी को सिडकुल पुलिस ने क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। जिसके पास से पुलिस ने दोनों महिलाओं के सोने के जेवरात बरामद कर लिए। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिसको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
सिडकुल थाना एसओ मनोहर सिंह भण्डारी ने बताया कि दो महिलाओं आरती शुक्ला और नीता ने 20-21 जुलाई 24 को थाने में तहरीर देकर शिकायत की थी। शिकायत में कहा गया था कि कंपनी में इंटरव्यू के दौरान सोने के जेवरात पहनकर जाना प्रतिबंधित है। जिसने उनके द्वारा पहने सोने के जेवरात उतरवा कर अपने पास रख लिए। जब वह पास लौटी तो शख्स कम्पनी के बाहर से लापता था। जिसकी काफी तलाश की गयी, लेकिन कोई सुराग नहीं लग सका। पुलिस ने पीडिताओं की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।
पुलिस ने घटना स्थल और उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालते हुए आरोपी की शिनाख्त के प्रयास करते हुए तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने आरोपी को दबोचने के लिए मुखबिर तंत्र को भी अलर्ट कर दिया। पुलिस महिलाओं से ठगी करने वाले की सरगर्मी से तलाश में जुटी थी। इसी दौरान पुलिस ने सूचना पर बाइक सवार एक संदिग्ध को सिडकुल क्षेत्र स्थित केबिन केयर तिराह से दबोच लिया। जिसकी तलाशी लेने पर पुलिस ने संदिग्ध के पास से महिलाओं से ठगी किये गये सोने के जेवरात बरामद कर लिए।
पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम राशिद पुत्र वहीद निवासी ग्राम छोटी एकड़ खुर्द थाना पथरी जनपद हरिद्वार बताते हुए महिलाओं से ठगी करने की बात स्वीकार की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिसको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।