
खाने के आर्डर देने पर हुआ था विवाद, लाठी-डण्डे व सरिया से किया था हमला
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। संत बहुल्य क्षेत्र स्थित रेस्टोरेंट में दो दिन पूर्व खाना खाने के दौरान हुए विवाद में यात्रियों पर जानलेवा हमला करने वाले रेस्टोरेंट स्वामी समेत तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोप हैं कि रेस्टोरेंट स्वामी ने अपने कर्मियों के साथ मिलकर यात्रियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटते हुए उनपर लाठी-डण्डे व सरिये से जानलेवा हमला किया था। जिसमें एक युवक के सिर पर गहरी चोट आने पर उसके सिर पर एक दर्जन से अधिक टाकें आने की बात कही जा रही है। पुलिस ने आरोपियों को दर्ज मुकदमें में निरूद्ध करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा ने बताया कि हितेश पुत्र स्व. जगदीश प्रसाद निवासी-डी 447, गली नं 04, गुरुनानकपुरा, मोदी नगर, गाजीयाबाद यूपी ने 18 मई 24 को कोतवाली में तहरीर देकर शिकायत की थी। शिकायत में कहा गया था कि वह अपने दोस्त अंकित के साथ 17 मई 24 की रात्रि को होटल देवगंगा फॅमिली रेस्टोरेन्ट में खाने के लिए गया था। जहां पर खाने के आर्डर को लेकर होटल ऑर्नर दीपक गुप्ता के साथ विवाद हो गया था। आरोप हैं कि होटल ऑर्नर दीपक गुप्ता ने अपने कर्मियांे नितेश व सचिन ने उनको जान से मारने की नियत से लाठी-डण्डे से हमलाकर दिया।
हमले में उसके दोस्त अंकित के सिर पर गहरी चोट आयी है। जिसके सिर में एक दर्जन से अधिक टाकें आये है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने रविवार को यात्रियों पर जानलेवा हमला करने वाले रेस्टोरेंट स्वामी समेत तीन आरोपियों को रविवार को सर्वानंद घाट के पास से गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम दीपक गुप्ता पुत्र नेतराम निवासी आवास विकास कॉलोनी मकान नंबर 2/966 बुद्धि विहार थाना मंझोला जनपद मुरादाबाद उत्तर प्रदेश हाल निवासी शिवनगर रानी गली भूपतवाला थाना कोतवाली नगर, नितेश पुत्र जय गोपाल निवासी 103 मंशाराम पार्क थाना बिंदापुल उत्तम नगर नई दिल्ली और सचिन पुत्र कृष्ण सिंह निवासी ग्राम भेड़ी फरीदपुर थाना छलेड जिला मुरादाबाद उत्तर प्रदेश बताया है। पुलिस ने आरोपियों को दर्ज मुकदमें में निरूद्ध करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।