
चोरी वाहन समेत दो वाहन बरामद, सुमन नगर से हुआ था चोरी
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। रानीपुर पुलिस ने सुमननगर से चोरी हुए महिन्द्रा बुलेरो पिकअप वाहन को सूचना पर क्षेत्र से बरामद करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस ने चोरी हुए वाहन समेत वारदात में इस्तेमाल वाहन को भी बरामद किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
कोतवाली रानीपुर प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह ने बताया कि आशीष ओबराय पुत्र स्व. इन्द्रकुमार निवासी गली नम्बर 07 सुमननगर रानीपुर हरिद्वार ने 05 मार्च को तहरीर देकर शिकायत की थी। शिकायत में कहा था कि 02 मार्च को उसने अपने घर के बाहर महिन्द्रा बुलेरो पिकअप वाहन खड़ा किया था। जिसको अज्ञात चोरी कर ले गये। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरांे की मदद से चोरों की शिनाख्त के प्रयास करते हुए तलाश शुरू कर दी। पुलिस वाहन की तलाश में जुटी थी कि इसी दौरान बीती रात सूचना पर पुलिस ने चोरी किये गये वाहन को रेग्यूलेटर पुल के पास से बरामद करते हुए तीन चोरों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम ने आरोपियों के पास से चोरी किया गया महिन्द्रा बुलेरो पिकअप के साथ वाहन चोरी की वारदात में इस्तेमाल एकद अन्य वाहन को भी बरामद कर लिया।
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम गुरूसेवक उर्फ राजा पुत्र शमशेर निवासी गली नम्बर 05 ग्रीन वैली सुमननगर रानीपुर हरिद्वार, लक्ष्मण सैनी उर्फ भगवान पुत्र मैनेसर निवासी उपरोक्त मूल निवासी ग्राम बलहाघाट बिसपी मधुबनी बिहार और मनोज नेगी पुत्र अर्जुन सिंह नेगी निवासी मकान नम्बर 808 सलेमपुर महदूद रानीपुर हरिद्वार बताया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
वाहन बरामद करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह, एसएसआई नितिन चौहान, उपनिरीक्षक मनोज कुमार, हेंड कांस्टेबल कुंदन सिंह, कांस्टेबल जोत सिंह और कांस्टेबल दीपक रावत शामिल रहे।