आरोपी दिल्ली की ब्यूटीपार्लर संचालिका निकली, चोरी किये जेवरात बरामद
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। ज्वैलर्स शॉप पर सोने चांदी के जेवरात उड़ाने वाली ब्यूटीपार्लर महिला चोरनी को बहादराबाद पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया। जिसने अपने बच्चों और पति की बीमारी के इलाज कराने के लिए चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। पुलिस ने महिला चोरनी के पास से ज्वैलर्स के यहां से चोरी किया गया माल बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिसको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
बहादराबाद थानाध्यक्ष नरेश राठौड ने बताया कि ओम ज्वैलर्स बहादराबाद हरिद्वार के स्वामी संजीव कुमार वर्मा ने 15 मार्च 24 को थाने में तहरीर देकर शिकायत की थी। शिकायत में कहा गया था कि उसकी ज्वैलर्स की शॉप से अज्ञात द्वारा सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर ले गये। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी। पुलिस ने ज्वैलर्स शॉप समेत आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया। पुलिस टीम को सीसीटीवी कैमरें में एक महिला ज्वैलर्स शॉप से माल उड़ाते नजर आयी। पुलिस ने सीसीटीवी फूटेज के आधार पर कैमरे में नजर आ रही महिला की शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिये।
उन्होंने बताया कि आरोपी महिला की शिनाख्त सलेमपुर दिल्ली निवासी ब्यूटीपार्लर संचालिका के तौर पर हुई। आलाधिकारियों के निर्देश पर पुलिस की एक टीम दिल्ली रवाना की गयी। पुलिस टीम ने सम्बंधित थाना पुलिस की मदद से आरोपी महिला को उसके ब्यूटीपार्लर शॉप से दबोच लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी महिला ने अपना नाम न्यू संजय अमर कॉलोनी शाहदरा दिल्ली निवासी सोनिया (काल्पनिक नाम) बताते हुए खुलासा किया कि उसने अपने बच्चो और पति की बीमारी का इलाज कराने के लिए बहादराबाद स्थित ओम ज्वैलर्स शॉप पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिसको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।