
*एफएसएल और बीडीएस की टीमों ने मौके पर पहुंच कर की जांच शुरू
*प्रारम्भिक धमाके की वजह थिनर के कंस्तर में विस्फोट माना जा रहा
*घायलों में कब्बाड़ी और उसको बेचने पहुंचा व्यक्ति बताया जा रहा
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। पथरी थाना क्षेत्रान्तर्गत धनपुरा गांव में कब्बाड़ी के खुले में बने गोदाम में धमाका होने से हड़कम्प मच गया। घटना मेें गोदाम में मौजूद कब्बाड़ी और दूसरा समान बेचने वाला व्यक्ति घायल हो गया। जिसको तत्काल ग्रामीणों ने उनको उपचार के लिए निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी लेने के बाद मामले से आलाधिकारियों को अवगत कराया गया है। सूचना पर पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए घायलों की जानकारी जुटाई है। धमाके की सही वजह का अभी पता नहीं चल सका है। सूचना पर एफएसएल और बीडीएस की टीमे मौके पर पहुंच चुकी हैं, जिन्होंने जांच शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार धनपुरा गांव में आज सुबह अचानक कब्बाड़ी दिलशाद के खुले में बनाये गये गोदाम में जबरदस्त धमाका हो गया। गांव में हुए धमाके से हड़कम्प मच गया। धमाके की आवाज सुनकर घटना स्थल की ओर दौड पड़े। बताया जा रहा हैं कि घटना में कब्बाड़ी दिलशाद और समान बेचने पहुंचने वाला व्यक्ति मुस्ताफा गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिनको ग्रामीणों ने उपचार के लिए निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। जिनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी जुटाते हुए आलाधिकारियों को मामले से अवगत कराया गया। धमाके की सूचना पर आलाधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए घायलों के स्वास्थ्य की जानकारी जुटाई। गोदाम में हुए धमाके की अभी तक सही वजह का पता नहीं चल सका है। लेकिन घटना की प्रारम्भिक जानकारी गोदाम में रखे थिनर के कंस्तर में विस्फोट होने की बात कही जा रही है। धमाके की सही वजह का पता लगाने के लिए घटना स्थल पर एफएसएल और बीडीएस की टीमे पहुंच चुकी है। जोकि धमाके की सही वजह का पता लगाने के लिए जांच में जुट गयी है।
पथरी एसओ मनोज नौटियाल ने बताया कि गोदाम में हुए घमाके में कब्बाड़ी समेत दो लोग घायल हो गये। जिनको उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लेकिन अभी तक धमाके की वजह का पता नहीं चल सका है। प्रारम्भिक जांच के दौरान गोदाम में रखे थिनर के कंस्तर में विस्फोट होना बताया जा रहा है। एफएसएल और बीडीएम की टीमों ने घटना स्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।