
*महिला हॉस्पिटल में बच्चे को कराया भर्ती, बच्चा पूर्णतः स्वास्थ्य
*बच्चे को गोद लेने के लिए कई लोग सामने आये, पुलिस जांच में जुटी
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कोतवाली नगर क्षेत्रार्न्गत भीमगोडा स्थित मां काली मन्दिर के समीप रेलवे ट्रैक के किनारे करीब एक सप्ताह पूर्व जन्मा बच्चा एक श्रद्धालु को मिला है। बताया जा रहा हैं कि तडके स्थानीय श्रद्धालु मां के दर्शन व पूजा अर्चना करने के लिए मन्दिर जा रहा था, इसी दौरान बच्चे की रोने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचा तो देखा कि बच्चा प्लास्टिक बैग पर लेटा हुआ हैं और पास ही तौलिया भी पड़ा है। जिसकी जानकारी श्रद्धालु ने मन्दिर पुजारी समेत आसपास के लोगों को दी।
सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बच्चे को अपने संरक्षण में लेते हुए तत्काल महिला हॉस्पिटल पहुंचाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने बच्चे को चैकअप किया, जोकि पूर्णतः स्वास्थ्य मिला। फिलहाल बच्चे को हॉस्पिटल में चिकित्सकों की देखरेख में रखा गया है। रेलवे ट्रेक पर बच्चे के मिलने को लेकर क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया हैं। बताया जा रहा हैं कि कुछ लोग बच्चे को गोद लेने के लिए आगे आये है। लेकिन पुलिस फिलहाल बच्चे के परिजनों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। पुलिस जहां से बच्चा मिला हैं उसके आसपास के सीसीटीवी फूटेज खंगालने में जुटी है।
हरकी पौडी चौकी प्रभारी संजीत कंडारी ने बताया कि एक श्रद्धालु को मन्दिर जाते वक्त तड़के एक बच्चा मिला है। जोकि करीब एक सप्ताह पूर्व जन्मा चिकित्सकों द्वारा बताया जा रहा है, बच्चा पूर्णतः स्वास्थ्य हैं। फिलहाल बच्चा महिला अस्पताल में चिकित्सकों की देखरेख में रखा गया है। बच्चे को गोद लेने के लिए कई लोग सामने आये है। लेकिन पुलिस बच्चे के परिजनांे की तलाश के लिए क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरांे को खंगालने में जुटी है।