
*चोरी किये गये माल का 50 प्रतिशत माल व स्कॉर्पियों कार बरामद
*एक माह पूर्व किया था भेल स्टोर से एक करोड़ का माल चोरी
*पूर्व में चोरी का माल बेच कर आरोपियों ने खरीदी थी स्कॉर्पियों कार
*भेल चोरी प्रकरण में अभी पुलिस की जांच जारी, अन्य की संलिप्ता की सम्भावना
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। भेल स्टोर से करीब एक करोड़ की हुई चोरी का खुलासा करते हुए रानीपुर पुलिस ने स्कॉर्पियों कार सवार कबाड़ी समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने कार से भेल से चोरी किया गया 50 प्रतिशत माल समेत बेेचे गये माल से खरीदी गयी स्कॉर्पियों कार बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जा रहा है।
भेल स्टोर से चोरी मामले में पुलिस की जांच अभी जारी है। चोरी की वारदात में अन्य लोगों के शामिल होने की सम्भावना है। पुलिस जांच में चोरी प्रकरण में अगर अन्य लोगों की संलिप्ता मिलती हैं तो पुलिस उनके खिलाफ भी कार्यवाही अमल में लाएगी। इस बात की जानकारी एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल ने बुधवार को पुलिस कार्यालय रोशनाबाद में पत्रकार वार्ता के दौरान दी।

उन्होंने बताया कि 22 अगस्त 2024 को बीएचईएल हरिद्वार के वरिष्ठ उप महाप्रबंधक उमेश प्रसाद ने भेल स्टोर से भारी मात्रा में माल चोरी होने जाने का मामला अज्ञात के खिलाफ कोतवाली रानीपुर में तहरीर देकर दर्ज कराया गया था। पुलिस ने मामले से आलाधिकारियों को अवगत कराते हुए अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। उनके द्वारा भेल स्टोर में हुई चोरी का खुलासा करते हुए जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश अधीनस्थों को दिये थे। भेल चोरी प्रकरण के खुलासे के लिए पुलिस टीम गठित में सीआईयू को भी शामिल करते हुए आरोपियों को दबोचने के लिए मुखबिर तंत्र को भी अलर्ट किया गया।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालते हुए जांच में जुट गयी। पुलिस टीम चोरी प्रकरण को विभिन्न एंगल से लेते हुए जांच में जुटी रही। इसी दौरान आज पुलिस टीम ने पुख्ता सूचना के आधार पर कोतवाली रानीपुर क्षेत्रान्तर्गत रेगुलेटर पुल व डबल पुलिया के बीच चैकिंग अभियान शुरु किया। इस दौरान सलेमपुर की तरफ से आ ही एक संदिग्ध काली स्कॉर्पियो कार को पुलिस टीम ने रोकने का इशारा किया, लेकिन स्कॉर्पियो चालक कार को तेजी से मोड़कर भगाने की कोशिश की। पुलिस टीम को शक होने पर पर तत्परता दिखाते हुए कार को घेर कर रोक लिया।
कप्तान ने बताया कि कार की तलाशी लेने पर कार की डिग्गी से धातुओं के 14 बोरे मिले। जिनके सम्बंध में कार में सवार चार लोगों से जानकारी ली गयी, लेकिन कोई संतोषजनक जबाब ना मिलने पर पुलिस कार समेत चारों संदिग्धों को लेकर कोतवाली पहुंची। पूछताछ के दौरान स्कॉर्पियों कार सवार चारों लोगों ने अपना नाम सुशील पुत्र इसम सिंह निवासी पठानपुरा थाना झिझांणा जनपद शामली यूपी, मोहन पुत्र ब्रहमनाथ कश्यप निवासी दीनारपुर भगवानपुर चौक नागल सहारनपुर, सुन्दर पुत्र बाबूराम सिंह जाटव निवासी पट्टी खादर थाना मण्डी धनोरा अमरोहा यूपी और शाहनवाज उर्फ शानू कबाडी पुत्र मोबिन निवासी मौहल्ला चौहानान थाना ज्वालापुर हरिद्वार बताते हुए खुलासा किया कि उन्होेंने पिछले महीनें भेल स्टोर से चोरी किया गया समान है। जबकि आधा समान इन्होंने शानू को दिया था।
एसएसपी ने बताया कि चोरी किये गये माल को पूर्व में बेच कर मिले पैसों से उन्होंने स्कॉर्पियों कार खरीद ली। वह आज शेष माल को बेचने के लिए मुजफ्फरनगर के कबाडी को बेचने के लिए जा रहे थे, तभी पकड़े गये। स्कॉर्पियो कार से बरामद किये गये माल का कुल वजन लगभग 768 किग्रा हैं, जोकि जो चोरी किए गए माल का करीब 50 प्रतिशत है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश किया जा रहा है। भेल चोरी प्रकरण में पुलिस की जांच अभी जारी है। भेल चोरी प्रकरण में अगर अन्य किसी व्यक्ति की संलिप्ता मिलती हैं, तो पुलिस उसके खिलाफ कार्यवाही अमल में लाएगी।
भेल चोरी प्रकरण का खुलासा करने वाली पुलिस टीम में कोतवाली रानीपुर प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह, सीआईयू प्रभारी निरीक्षक ऐश्वर्यपाल, एसएसआई नितिन चौहान, उपनिरीक्षक अमित नौटियाल, कांस्टेबल अमित राणा, कांस्टेबल प्रेम दानू, कांस्टेबल संजय रावत, कांस्टेबल दीप गौड़, कांस्टेबल विवेक गुसांई, कांस्टेबल राजेन्द्र रोतेला, सीआईयू हेंड कांस्टेबल वसीम और सीआईयू कांस्टेबल उमेश शामिल रहे।