
■पुलिस की तबाड़तोड छापेमारी से घबराकर आरोपी कोतवाली पहुंचा
■किसी विवाद को लेकर दूसरे पक्ष पर किया था लाइसेंसी पिस्टल से फॉयर
■पुलिस ने लाइसेंसी पिस्टल, खोखा व तीन जिंदा कारतूस और कार कब्जे में ली
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। किसी मामले को लेकर हुए विवाद में गाली-गलोच करते हुए मारपीट करने तथा जान से मारने की नीयत से फॉयर झौकने वाले आरोपी ने पुलिस की तबाड़तोड़ छापेमारी से घबराकर खुद कोतवाली पहुंचकर सरेंडर कर दिया। पुलिस ने आरोपी से लाइसेंसी पिस्टल, खोखा कारतूस और 03 जिंदा कारतूस समेत कार अपने कब्जे में ले ली। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में दर्ज मुकदमें में निरूद्ध करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
कोतवाली लक्सर पुलिस के मुताबिक इकराम अली पुत्र मतलूब हसन निवासी सुल्तानपुर आदमपुर लक्सर हरिद्वार ने 26 अक्टूबर 24 को कोतवाली में तहरीर देकर शिकायत की थी। शिकायत में कहा गया कि युगम गुप्ता उर्फ बॉबी पुत्र सुभाष चंद निवासी खानपुर हरिद्वार ने उसके साथ गाली गलोच करते हुए मारपीट की और जान से मारने की नीयत पर अपनी लाइसेंसी पिस्टल से उसपर फॉयर झौंक दिया। घटना में वह बाल-बाल बच गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी।
पुलिस ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालते हुए जांच की गयी। जिसमें घटना सही पाई गयी, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को दबोचने के लिए उसके सम्भावित ठिकानों पर तबातोड़ छापेमारी की गयी। पुलिस की कार्यवाही से घबराकर आरोपी खुद अपनी लाइसेंसी पिस्टल, खोखा कारतूस, 03 जिंदा कारतूस और वारदात के वक्त इस्तेमाल कार को लेकर कोतवाली लक्सर पहुंचकर खुद पुलिस के आगे सरेंडर कर दिया।
आरोपी ने फॉयर करने वाली पिस्टल, खोखा कारतूस व 03 जिंदा कारतूस और वारदात में इस्तेमाल कार पुलिस को सुपूर्द कर दिया। पुलिस ने आरोपी को दर्ज मुकदमें में निरूद्ध करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।