चोरी हुए लाखों के जेवरात की शत प्रतिशत बरामदगी
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। घर का ताला तोड़कर लाखों के सोने के जेवरात चोरी की घटना का चंद घंटों में खुलासा करते हुए ज्वालापुर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जिसके पास से पुलिस ने चोरी किये गये जेवरात की शत प्रतिशत बरामदगी की। पुलिस ने आरोपी को दर्ज मुकदमें में निरूद्ध करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रदीप बिष्ट ने बताया कि नेहा पत्नी सुरेश निवासी लोधा मंडी निकट काली मंदिर कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार ने कोतवाली में तहरीर देकर शिकायत की थी। शिकायत में पीडिता ने एक व्यक्ति सूरज को नामजद करते हुए आरोप लगाया था। आरोप था कि आरोपी सूरज उसके घर का ताला तोड़कर अलमारी के सोने के जेवरात चोरी कर ले गया। पुलिस ने पीडिता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने आरोपी को दबोचने के लिए उसके घर और सम्भावित ठिकानों पर छापेमारी की गई। लेकिन आरोपी को कोई सुराग नहीं लग सका।
पुलिस ने आरोपी को दबोचने के लिए मुखबिर तंत्र को भी अलर्ट किया गया। पुलिस मुखबिरों की मदद लेते हुए चोर की तलाश में जुटी रही। इसी दौरान बुधवार की शाम को पुलिस ने सूचना पर आरोपी को अंडरपास के पास सर्विस रोड पर जटवाड़ा पुल की तरफ से गिरफ्तार कर लिया। जिसके पास से पुलिस ने चोरी किये गये जेवरात बरामद कर लिये। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम सूरज पुत्र रमेश कुमार निवासी ग्राम लोध मंडी निकट काली मंदिर कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार बताया है।
पुलिस द्वारा चोरी की घटना का चंद घंटों में खुलासा करते हुए चोरी हुए सोने के जेवरातों की शत प्रतिशत बरामदगी की। पुलिस ने आरोपी को दर्ज मुकदमें में निरूद्ध करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। चोरी की घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम मेें रैली चौकी प्रभारी ऋषिकांत पटवाल, कांस्टेबल रोहित कुमार, कांस्टेबल दीपक चौहान, कांस्टेबल अमित गौड, कांस्टेबल कर्म सिंह चौहान और कांस्टेबल गणेश तोमर शामिल रहे।