
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। रसोईं में गैस सिलेडर बदलने के दौरान सिलेंडर की पिन निकल जाने से आग लग गयी। घटना से घर में हड़कम्प मच गया। सिलेंडर में लगी आग को बुझाने के प्रयास में महिला समेत तीन लोग झुलस गये। जिनको निजी हॉस्पिटल ले जाया गया। बताया जा रहा हैं कि आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। लेकिन आग की लपटों को देखते हुए लोगों ने घटना की जानकारी ज्वालापुर पुलिस को दी। पुलिस ने घटना से दमकल विभाग मायापुर हरिद्वार को अवगत कराते हुए मौके पर पहुंची। पुलिस ने लोगों की मदद से दमकल विभाग के पहुंचने से पूर्व ही आग पर काबू पा लिया।
कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक प्रदीप बिष्ट ने बताया कि कुलदीप निवासी सीतापुर गणेश विहार ज्वालापुर हरिद्वार ने सूचना दी कि घर की रसोई में गैस सिलेंडर में आग लग गयी है। सूचना पर पुलिस ने घटना से दमकल विभाग को अवगत कराते हुए चेतक पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दमकल विभाग कर्मिेयों के पहुंचने से पूर्व घटना स्थल के आसपास के लोगोंकी मदद से आग पर काबू पा लिया। बताया जा रहा हैं कि घटना उस वक्त लगी जब रसोई में गैस सिलेंडर बदलने का प्रयास किया जा रहा था।
इसी दौरान सिलेंडर की पिन निकल जाने से सिलेंडर में आग लग गयी। परिजनों ने आग को बुझाने का प्रयास किया तो अनिकेत पुत्र अनिल अग्रवाल, संकेत पुत्र अनिल अग्रवाल और गीता पत्नी अजय निवासीगण गली नम्बर 04 सीतापुर गणेश विहार ज्वालापुर हरिद्वार झुलस गये। जिनको उपचार के लिए भूमानंद हॉस्पिटल ले जाया गया।