आरोपी से चोरी किये गये जेवरात बरामद
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। पुलिस ने घर का ताला तोड़ कर सोने-चांदी के जेवरात चोरी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से पुलिस ने चोरी किये गये जेवरात बरामद कर लिए। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिसको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
थाना पिरान कलियर पुलिस के मुताबिक मिथुन सनी पुत्र स्व. पवन सिंह निवासी ग्राम शिवदासपुर उर्फ तेलीवाला कलियर हरिद्वार ने 01 दिसम्बर को थाने में तहरीर देकर शिकायत की थी। शिकायत में कहा गया था कि उसके बंद घर का ताला तोड़ कर अज्ञात द्वारा सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर ले गया। जिसकी काफी तलाश की मगर कोई सुराग नहीं लग सका। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज करते हुए घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरांे को खंगालते हुए तलाश शुरू कर दी।
पुलिस ने सीसीटीवी में नजर आ रहे संदिग्ध की शिनाख्त के प्रयास करते हुए तलाश जारी रखी। इसी दौरान पुलिस ने सूचना पर ग्राम तेलीवाला के जंगल से अरोपी को दबोच लिया। जिसके पास से बंद घर से चोरी किये गये जेवरात बरामद कर लिए। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम सावेज पुत्र शकील निवासी बड़ी मस्जिद के पास शिवदासपुर उर्फ तेली वाला पिरान कलियर हरिद्वार बताया है। पुलिस ने आरोपी को मुकदमें में निरूद्ध करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।