मुकेश वर्मा
हरिद्वार। पुलिस ने हरकी पौड़ी क्षेत्र में यात्रियों की जेब काटने की योजना बनाते चार जेब कतरों को दबोचा है। जिनके पास से पुलिस ने एक-एक ब्लैड कटर बरामद किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा ने बताया कि बीती शाम को पुलिस हरकी पौड़ी क्षेत्र में गश्त पर थी। इसी दौरान पुलिस ने चार संदिग्धों को दबोचा है। जिनके पास से पुलिस ने एक-एक ब्लैड कटर बरामद किया है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम राजू पुत्र गंगा राम निवासी 10 नम्बर ठोकर धोबीघाट वैरागी कैम्प थाना कनखल हरिद्वार, शशी कुमार पुत्र रतन कुमार निवासी-तिलहेडी थाना देवरिया जिला गिरडीह झारखण्ड, कृष्ण पुत्र श्यामलाल निवासी 10 नम्बर ठोकर धोबीघाट बैरागी कैम्प थाना कनखल हरिद्वार और राकेश पुत्र रमेश निवासी 10 नम्बर ठोकर धोबी घाट बैरागी कैम्प थाना कनखल हरिद्वार बताते हुए खुलासा किया कि वह हरकी पौड़ी क्षेत्र में यात्रियों की जेब काटने की योजना बना रहे थे, कि तभी पकड़े गये। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।