मुकेश वर्मा
हरिद्वार। दो परिजनों के प्रयासों से जाते-जाते अपने दो बुजुर्गो की आखों को दानकर चार लोगों के अधेंरी भरी जिंदगी में उजाला कर दिया। हरिद्वार के ज्वालापुर के 70 वर्षीय सुंदरलाल तनेजा और ऋषिकेश निवासी विजय ग्रोवर के परिजनों द्वारा अपने बुजुर्गो के नेत्रदान के संकल्प को साकार करते हुए आम लोगों को प्रेरणा देते हुए चार लोगों की अंधेरी भरी जिंदगी में उजाला कर दिया।
इस बात की जानकारी लायंस क्लब ऋषिकेश देवभूमि के जनसंपर्क अधिकारी लायन मनमोहन भोला ने बताया कि ज्वालापुर निवासी सुंदरलाल तनेजा के निधन पर उनकी पुत्री मेघा व दामाद योजन जिम्मी अरोड़ा ने तनेजा जी के नेत्रदान के संकल्प से सुनील अरोड़ा को अवगत कराया जिनकी सूचना पर ऋषिकेश आई बैंक की टीम ने उनके निवास पर जाकर दोनों कार्निया सुरक्षित प्राप्त कर लिए। 76 वर्षीय मनीराम मार्ग निवासी विजय ग्रोवर के निधन पर दृष्टि दूत अनिल कक्कड़ ने उनके पुत्र आंशुल ग्रोवर को नेत्रदान के लिए प्रेरित कर सहमति प्राप्त की।
जिनकी सूचना पर नेत्रदान कार्यकर्ता गोपाल नारंग एम्स हॉस्पिटल की नेत्रदान की रेस्क्यू टीम के साथ उनके निवास पर पहुंचे। जहां टीम ने दोनों कार्निया सुरक्षित प्राप्त कर लिए। नेत्रदान महादान हरिद्वार ऋषिकेश प्रभारी अनिल अरोड़ा के अनुसार कार्निया अंध्तव को समाप्त करने के लिए