
*दाहिने हाथ पर गुदा हैं आकाश कुमार नाम, नीली शर्ट, काले रंग का पहना हैं लोअर
*पैरों में रिबोक कम्पनी के शू और हाथ में बंधी हैं घड़ी, पुलिस शिनाख्त के प्रयास में जुटी
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र स्थित गंदे नाले में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गयी। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को नाले से बाहर निकलवा कर उसकी शिनाख्त के प्रयास किये गये। लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस के मुताबिक मृतक की उम्र करीब 30 साल बतायी जा रही है। पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाते हुए मृतक की पहचान के प्रयास तेज कर दिये है।
कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि सूचना मिली कि कस्सावान पुलिस के पास गंदे नाले में एक युवक का शव पड़ा है। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को नाले से बाहर निकलवा कर उसकी शिनाख्त के प्रयास किये गये। लेकिन मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। मृतक के शरीर पर नीले रंग की शर्ट और काले रंग का लोअर है। जिसके पैरों में रिबोक कम्पनी के जूते और हाथ में घड़ी बंधी है। वहीं दाहिने हाथ पर आकाश कुमार गुदा हुआ है। जिसके आधार पर पुलिस मृतक का नाम आकाश कुमार मान कर चल रही है। लेकिन आकाश कुमार कौन हैं? और उसका शव गंदे नाले में कैसे आया। इस सब मामले की पुलिस जांच में जुटी है।
युवक की मौत आखिर कैसे हुई अभी कहना मुश्किल है। पोस्टमार्टम के बाद ही युवक की मौत से पर्दा उठ सकेगा। पुलिस मृतक की पहचान के प्रयास में जुटी है, जब तक मृतक की पहचान नहीं हो जाती, तब तक उसका पोस्टमार्टम नहीं कराया जा सकता। यदि 72 घंटे तक उसकी शिनाख्त नहीं हो पाती तो युवक को अज्ञात मान कर पुलिस स्वयं उसका पोस्टमार्टम करायेगी। फिलहाल पुलिस जनपद के सभी थानों से सम्पर्क कर यह पता लगाने का प्रयास कर रही हैं कि उनके थानों में किसी युवक के लापता होने के सम्बंध में कोई गुमशुदगी दर्ज तो नहीं है।