
एक के बाद एक गैस सिलेंडर चोरी की घटना से क्षेत्र में हड़कंप
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कोतवाली नगर क्षेत्र खड़खड़ी में इन दिनों घरों से गैस सिलेण्डर चोरों का आंतक बना हुआ है। बताया जा रहा हैं कि नीले रंग की शर्ट पहने चोर मौका पाकर दबे पांव घरों में घुसकर रसोई से गैस सिलेण्डर चोरी की घटनाएं लगातार बढती जा रही है। घटना के आसपास के लोग नीले रंग की शर्ट पहने देखकर यह समझते हैं कि गैस का डिलीवरी बॉय है। ऐसा ही वाक्या आज सुबह कुंज गली निवासी ललित कपिल के घर से भी चोर गैस सिलेण्डर ले जाने मे कामयाब रहा। बताया जा रहा हैं कि परिवार के लोग छत पर थे और गेट आमतौर पर खुला हुआ था। इसी दौरान इसी बात का फायदा उठाकर सिलेंडर चोर रसोई से रेगुलेटर खोलकर गैस सिलेंडर उठाकर ले गया।
बताया जा रहा हैं कि ऐसे ही एक दिन पूर्व इसी गली निवासी महिला नमिता के यहां पर गैस सिलेंडर चोरी करने का प्रयास किया, वो तो महिला अचानक मौके पर पहुंच गयी और उसके विरोध करने पर चोर सिलेण्डर छोड़ कर भाग खड़ा हुआ। बताया जा रहा हैं कि घरों से गैस सिलेण्डर चोरी की वारदात और भी हो चुकी है। सिलेण्डर चोर कुंज गली निवासी कृष्ण कांत के यहां से भी सिलेण्डर चोरी कर ले जा चुके है। घरों से गैस सिलेण्डर चोरी की घटनाओं से क्षेत्र के लोगों में हड़कम्प मचा हुआ है।
भाजपा नेता विशाल मूर्ति भट्ट का कहना हैं कि इस मोहल्ले में नशाखोरी वाले बाहरी लोग भटकते रहते हैं और वे नशे की लत को पूरा करने के लिए ऐसी वारदात को अंजाम दे रहे हैं। उन्होंने क्षेत्र में बढ़ती नशाखोरी पर रोक लगाने की भी मांग की है। दिनदहाड़े लगातार हो रही घरों से गैस सिलेण्डर की घटनाओं ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खडे कर रहे है।पीडित लोगों ने खडखड़ी चौकी पुलिस ने घटना की शिकायत करते हुए चोर की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।