
*पीडित पिता ने कराया कोतवाली ज्वालापुर में अज्ञात पर हत्या का मुकदमा
*पुलिस मामले की जांच में जुटी, घटना ने क्षेत्र के लोगों को झकझौरा
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। छह माह की दो सगी बहनों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी जुटाते हुए शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपूर्द कर दिया। क्षेत्र में चर्चा हैं कि दोनों बच्चियों की गला घोट कर हत्या की गयी है। घटना के सम्बंध में पीडित पिता की ओर से भी हत्या की आंशका जताते हुए अज्ञात के खिलाफ कोतवाली ज्वालापुर में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस घटना की जांच में जुट गयी है। घटना के वक्त घर में दोनो बच्चियां अकेली थी, मां घर से बाहर दूध लेने के लिए दुकान पर गयी थी। पुलिस घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालते हुए लोगों से जानकारी जुटा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्रार्न्गत धीरवाली स्थित भैरव मन्दिर के समीप महेश सकलानी अपने परिवार के साथ किराये पर रहते है। परिवार में पत्नी और दो छह माह की जुड़वा बेटियां थी। परिवार मूल रूप से गांव हवेली चम्बा टिहरी गढवाल के रहने वाले है और महेश सकलानी सिडकुल स्थित एक कम्पनी में काम करते है। बताया जा रहा हैं कि गुरूवार की सुबह महेश सकलानी रोजना की तरह वह सुबह ड्यूटी पर चले गये। घर में उनकी पत्नी और दो छह माह की जुड़वा बेटियां थी।
बताया जा रहा हैं कि महेश सकलानी की पत्नी शिवांनी दूध लेने के लिए घर से बाहर दुकान पर गयी थी, कुछ देर बाद घर लौटने पर दोनों बच्चियां स्नेहा और ईशानी बेहोशी की हालत में मिली। शिवांनी ने आसपास के लोगों को मामले से अवगत कराते हुए दोनों बच्चियों को निजी हॉस्पिटल ले जाया गया। बताया जा रहा हैं कि चिकित्सक ने दोनों बच्चियों को मृत घोषित कर दिया। बच्चियों की मौत की जानकारी लगते ही मां के होश उड़ गये, दोनों बच्चियों की मौत की जानकारी लगते ही क्षेत्र मे सनसनी फैल गयी। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी लेने के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।
घटना की सूचना पर महेश सकलानी घर पर पहुंचे। आंशका जताई जा रही हैं कि दोनों जुड़ावा बच्चियों की गला घोट कर हत्या की गयी है। पीडित पिता की ओर से भी कोतवाली ज्वालापुर में तहरीर देकर अज्ञात पर अपनी दोनों बेटियों की हत्या की आंशका जताई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गयी हैं
कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक प्रदीप सिंह बिष्ट ने बताया कि दोनों बच्चियों की मौत की सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मिलने की प्रतीक्षा में है। लेकिन प्रथम द्ष्ट्या दोनों मासूमों की हत्या प्रतीत होने की सम्भावना जताई है।