
*दोनों बेटियों के दिन-रात रोने व आराम ना करने से परेशान होकर उठाया कदम
*रजाई से मुंह दबा कर मारने में कामयाब ना होने पर चुन्नी से मुंह दबाकर मौत की नींद सुलाया
*पुलिस और पति को गुमराह करने के लिए दूध लेने जाने की कहानी गढी
*पीडित पिता ने कराया कोतवाली ज्वालापुर में अज्ञात पर हत्या का मुकदमा
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। 6 माह की जुड़वा दो बहनों की संदिग्ध मौत से पर्दा उठाते हुए पुलिस ने हत्यारोपी कलयुगी सगी मां को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान हत्यारोपी मां ने खुलासा किया कि दोनों बेटियों के दिन रात रोने और आराम ना मिलने से परेशान होकर दोनों की मुंह दबाकर हत्या की। पुलिस ने हत्यारोपी मां के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिसको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।

एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने बताया कि 06 मार्च 25 को डिस्ट्रिक कंट्रोल रूम के माध्यम से कोतवाली नगर हरिद्वार से सूचना मेमो प्राप्त हुआ की दो जुड़वा बच्चियों को मृत अवस्था में जिला अस्पताल में लाया गया है। पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर दोनों बच्चियों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। घटना के सम्बंध में मृतका के पिता महेश सकलानी पुत्र रामदेव सकलानी निवासी ग्राम हवेली थाना चंम्बा टिहरी गढ़वाल हाल निवासी धीरवाली कोतवाली ज्वालापुर जनपद हरिद्वार के द्वारा कोतवाली ज्वालापुर में तहरीर देकर अपनी दोनों बच्चियो की हत्या की आशंका जताते हुए अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।

उन्होंने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आने पर उनके द्वारा अधीनस्थों को तत्काल घटना का खुलासा करने के निर्देश दिये गये। पुलिस ने मृतक बच्चियों की मां शिवागी से पूछताछ की गयी तो उसने बताया कि उसके पति सुबहरोजना की तरह वह सुबह ड्यूटी पर चले गये। घर में वह अपनी दो छह माह की जुड़वा बेटियां के साथ थी। शिवांनी दूध लेने के लिए घर से बाहर दुकान पर गयी थी, कुछ देर बाद घर लौटने पर दोनों बच्चियां स्नेहा और ईशानी बेहोशी की हालत में मिली।
एसएसपी ने बताया कि शिवांनी ने आसपास के लोगों को मामले से अवगत कराते हुए दोनों बच्चियों को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां पर चिकित्सक ने दोनों बच्चियों को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर महेश सकलानी घर पर पहुंचे। जिनके द्वारा कोतवाली ज्वालापुर में तहरीर देकर अज्ञात पर अपनी दोनों बेटियों की हत्या की आंशका जताई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गयी हैं
उन्होंने बताया कि पुलिस टीम ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालते हुए जांच शुरू की तो पाया कि जिस वक्त बच्चियों की मां दूध लेने बाहर गयी थी और वापस लौटी उस वक्त तक कोई भी व्यक्ति के पीडित के घर आने के कोइ्र साक्ष्य नहीं मिले। पुलिस को शक होने पर मृतक बच्चियों की मां से पूछताछ की गयी। पूछताछ के दौरान शिवांगी पुलिस के सवालों में उलझ गयी और सही जबाब नहीं दे सकी। पुलिस पूछताछ के दौरान शिवांगी ने अपनी बेटियों की हत्या को अंजाम देना स्वीकार कर लिया। हत्यारोपी मां ने हत्या से खुलासा कि वह दोनों बेटियों के दिन रात रोने और आराम ना मिलने से परेशान होकर उनका रजाई से मुंह दबाकर मारने का प्रयास किया। लेकिन कामयाब ना होने पर चुन्नी से मुंह दबाकर हत्या कर दी।