
अशोक वर्मा
हरिद्वार। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के कक्षा 10 और 12 की परीक्षा 2024 का परीक्षा परिणाम सोमवार को घोषित हो गया। सीबीएसई बोर्ड के घोषित परिणामों में हरिद्वार के विभिन्न स्कूलों के छात्रों ने अच्छे अंक प्राप्त कर हरिद्वार और परिवार का नाम रोशन किया। छात्रों और उनके परिवार को शुभचिंतकों व रिश्तेदारों और शिक्षकों का बधाई मिलने का तांता लगा हुआ है।

जिनमें डीपीएस भेल रानीपुर के छात्र अर्णव अग्रवाल ने हाई स्कूल में 96.80 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। जिसपर उनके पिता अनुपम अग्रवाल और माता अलका अग्रवाल को उनके शुभचिंतकों व रिश्तेदारों का बधाई देने का सिलसिला जा रही है।

सेंटमेरी सीनियर सेकेंडरी स्कूल ज्वालापुर के छात्र आदित्य पुंडीर ने हाई स्कूल में 96.20 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। छात्र के पिता डीके पुंडीर व माता सुनीता पुंडीर को भी बधाई मिलने का सिलसिला जा रही है।

डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल कनखल हरिद्वार के छात्र निश्चय सहगल ने इंटर में 93.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। छात्र के पिता मनोज सहगल और माता मीनू सहगल को बधाई मिलने का मिलने का तांता लगा हुआ है।

डीएवी सेंटनरी पब्लिक स्कूल के छात्र अश्रत तिवारी ने हाई स्कूल में 92.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। छात्र के पिता विकास तिवारी व माता जी को बधाई मिलना जारी है।

वहीं सेंटमेरी सीनियर सेकेंडरी स्कूल ज्वालापुर के छात्र सिध्दित रमन ने इंटर में 95.8 अंक प्राप्त किये। छात्र के पिता सुभीक्षित रमन और उसके चाचा प्रेस क्लब हरिद्वार के पूर्व अध्यक्ष अविक्षित रमन को बधाई मिलने का सिलसिला जा रही है।

डीपीएस स्कूल के छात्र श्रेष्ठ गर्ग ने इंटर में 92 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। छात्र के पिता डॉ. विशाल गर्ग और माता को बधाई मिलने का सिलसिला बना हुआ है।