*पुलिस और सीआईयू ने दोनों फरार पांच हजार के इनामी आरोपियों को दबोचा
*आरोपियों से चोरी की बाइक और बुजुर्ग से झपटी गयी सोने की चैन बरामद
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। शिवलोक कॉलोनी में बुजुर्ग के गले से झपटी गयी सोने की चैन की वारदात मेें चोरी की बाइक का इस्तेमाल किया गया था। आरोपियों ने गैस प्लांट चौकी रानीपुर क्षेत्र से बाइक को चोरी करने के बाद चैन झपटमारी की वारदात को अंजाम दिया था। जिसकी जानकारी पुलिस और सीआईयू की संयुक्त टीम की जांच में हुई है। पुलिस और सीआईयू ने फरार पांच हजार के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जिनके पास से पुलिस टीम ने चोरी की बाइक और बुजुर्ग से झपटी गयी चैन बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया।
एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने बताया कि 04 दिसम्बर 24 को सुमन नगर रानीपुर हरिद्वार निवासी दुष्यंत सुखीजा ने कोतवाली में तहरीर देकर औद्योगिक क्षे़त्र रानीपुर हरिद्वार स्थित एक अखबार कार्यालय के बाहर से उसकी मोटर साइकिल हीरो होण्डा करिश्मा चोरी हो जाने की शिकायत की थी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए बाइक की तलाश शुरू कर दी। इसी दौरान शिवलोक कॉलोनी में घर के बाहर बैठी बुजुर्ग महिला के गले से पता पूछने के बहाने अज्ञात द्वारा गले से सोने की चैन झपटकर अपने बाइक सवार साथी के साथ फरार हो जाने की घटना हो गयी।
उन्होंने बताया कि पुलिस और सीआईयू की संयुक्त टीम द्वारा दोनों घटनाओं के सम्बंध में घटना के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया तो दोनों घटनाओं में समानता प्रकाश में आयी। औद्योगिक क्षेत्र से चोरी की गयी बाइक का इस्तेमाल चैन झपटमारी में इस्तेमाल करने के प्रमाण पुलिस को मिले। फरार दोनों आरोपियों पर पांच हजार का इनाम घोषित किया गया। पुलिस और सीआईयू की संयुक्त टीम ने सीसीटीवी फूटेज के आधार पर आरोपियों की शिनाख्त के प्रयास करते हुए तलाश शुरू कर दी। पुलिस टीम ने आरोपियों को दबोचने के लिए मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।
उन्होंने बताया कि इसी दौरान पुलिस टीम ने सूचना पर 09 दिसम्बर 24 को फरार एक इनामी को ट्रासपोर्ट नगर गैस प्लॉंट क्षेत्र के पास से गिरफ्तार कर लिया। जिसकी निशानदेही पर पुलिस टीम ने चोरी की बाइक, जिसका चैन झपटमारी में इस्तेमाल किया गया था को बरामद की। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम अक्षय पुत्र विष्णुदत्त शर्मा निवासी मौहल्ला व थाना सागरपुर दिल्ली वेस्ट बताते हुए अपने साथी का नाम रोहन पुत्र डानेश्वर टी.के निवासी वार्ड न0-01 सेलू रोड थाना सेलू जिला वरदा महाराष्ट्र का खुलासा किया है। पुलिस टीम ने फरार दूसरे इनामी रोहन को भी रेगुलेटर पुल सुमन नगर बहादराबाद जाने वाले मार्ग से गिरफ्तार कर लिया। जिसके पास से पुलिस टीम ने बुजुर्ग से झपटी गयी सोने की चैन बरामद की है। एक आरोपी अक्षय पर चोरी और झपटमारी के 14 मुकदमें दर्ज है।