शव को जंगली जानवरों ने नोचा, हत्या की आंशका
मृतक की पहचान अन्नेकी हेतमपुर निवासी के रूप में हुई
पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर हो सकेगा मौत की वजह का खुलासा
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। सिडकुल क्षेत्र में एक युवक का शव नवोदय नगर चौक के गा्उंड से मिलने से हड़कम्प मच गया। पुलिस ने सूचना पर मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के प्रयास किये। लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। युवक के शव को जंगली जानवरों द्वारा नोंचा गया है। पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाते हुए पहचान के प्रयास शुरू कर दिये। मृतक की पहचान देर शाम अन्नेकी हेतमपुर निवासी के तौर पर हुई है। युवक की मौत की वजह का खुलासा पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में हो सकेगा।
सिडकुल थाना पुलिस के अनुसार पुलिस को शुक्रवार सुबह सूचना मिली कि नवोदय नगर चौक के पास ग्राउंड में एक युवक का शव पड़ा है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। शव को बुरी तरह जंगली जानवरो द्वारा नोचा गया था। पुलिस ने मृतक की पहचान के प्रयास किये, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाते हुए मृतक की शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिये।
इसी दौरान देर शाम मृतक की पहचान कुछ लोगों ने पोपीन पुत्र श्रवण उम्र 30 साल निवासी अन्नेकी हेतमपुर के रूप में की है। पुलिस मृतक के परिजनों से जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है, जिससे युवक की मौत के कारणो की तह तक पहुंचा जा सके। लेकिन पुलिस युवक की मौत की सही वजह का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मिलने पर होने की बात कह रही है। पुलिस ने शनिवार को मृतक के पोस्टमार्टम कराने की तैयारी शुरू कर दी है।
