अब तक प्रकरण में गिरफ्रत में आ चुके आधा दर्जन आरोपी
दबोचे गये दोनों आरोपी मुख्यारोपी संजीव दूबे के हैं सगे भाई
आरोपियों के मामा पटवारी प्रकरण में हो चुके गिरफतार
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। एसआईटी टीम ने जेई/एई भर्ती परीक्षा प्रकरण में दो सगे भाईयों को पूछताछ के बाद गिरफतार कर लिया। पूछताछ के दौरान दोनों भाईयों ने जेई/एई प्रकरण में नकल में बैठाये गये अभ्यार्थियों की निगरानी करना स्वीकार किया है। जोकि प्रकरण के मुख्यारोपी संजीव दूबे के सगे भाई हैं। एसआईटी इनके मामा को पटवारी प्रकरण में गिरफतार कर चुकी है। दोनों भाईयों के खिलाफ एसआईटी ने सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। जिसका खुलासा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार अजय सिंह ने रोशनाबाद पुलिस कार्यालय में प्रेसवार्ता के दौरान किया।

उन्होंने बताया कि जेई/एई पेपर लीक प्रकरण में कनखल थाने में दर्ज मुकदमें से सम्बंधित दो सगे भाईयों को शुक्रवार को पूछताछ के लिए एसआईटी कार्यालय बुलाया गया था। पूछताछ के दौरान दोनों भाईयों संदीप और अमित पुत्रगण स्व. मांगेराम निवासी ग्राम कुलचन्दपुर उर्फ नथौडी थाना गागलहेडी जनपद सहारनपुर ने जेई/एई पेपर लीक प्रकरण में अपनी संलिप्ता कबूली है। आरोपी संदीप ने भारत माता मन्दिर हरिद्वार के पास स्थित धर्मशाला में नकल हेतु बैठाये गये अभ्यर्थियों की निगरानी करने और अमित ने सहारनपुर स्थित हसनपुर में नकल हेतु बैठाये गये अभ्यर्थियों की निगरानी करना स्वीकार किया। जिसके बाद एसआईटी ने दोनों भाईयों को गिरफतार कर लिया।
उन्होंने बताया कि दोनों भाई प्रकरण में मुख्यारोपी संजीव दुबे के सगे भाई है। जिन्होंने मोटे पैसों के लालच मे अपने भाई का साथ दिया। एसआईटी जेई/एई प्रकरण में अब तक छः आरोपियों को गिरफतार कर चुकी है। जबकि चार आरोपियों संजीव कुमार पुत्र वैधयनाथ भगत निवासी मौहल्ला शिवपुरी थाना व जिला सहरसा बिहार हाल पता भागीरथ आवासीय कालोनी लोक सेवा आयोग उत्तराखण्ड कनखल हरिद्वार, नितिन चैहान पुत्र ब्रह्मपाल निवासी अन्नेकी सिडकुल हरिद्वार, सुनील सैनी पुत्र ज्ञानचन्द सैनी निवासी पुर्वावाला थाना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार और कोचिंग सेंटर संचालक विवेक ऊर्फ विक्की पुत्र जयपाल सिंह निवासी ग्राम चुडघियाला थाना भगवानपुर हरिद्वार को पूर्व में गिरफतार कर जेल भेज चुकी है।
