
*मृतक अपने साथ अप्राकृतिक संबध बनाने के लिये डाल रहा था दबाव
*हत्यारोपी ने प्राईवेट पाटर्स में गन्ना डाल कर की थी हत्या
*निशानदेही से हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल गन्ने का डंडा बरामद
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। गांव में नामर्द बोलकर बदनाम करने पर गुस्साएं युवक ने शीशु के प्राईवेट पार्ट्स में गन्ना डंडा डालकर हत्या करने वाले हत्यारोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही से हत्या में प्रयुक्त गन्ने का डंडा बरामद कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिसको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।

एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने बताया कि 07 मार्च 25 को हरिपुर टोगिया बुग्गावाला निवासी युवक ने तहरीर देकर शिकायत की थी। शिकायत में आरोप लगाया था कि प्रमोद कुमार पुत्र किशन निवासी हरिपुर टौगिंया थाना बुग्गावाला ने उसके भाई शीशु कुमार के साथ मारपीट करते हुए उसके प्राईवेट पाटर्स में गन्ना डंडा डालकर हत्या कर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ सम्बधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए तलाश शुरू कर दी।
उन्होंने बताया कि आरोपी मुकदमा दर्ज होती ही गांव से फरार हो गया। जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश में जुट गयीं पुलिस ने हत्यारोपी को दबोचने के लिए मुखबिर तंत्र को भी अलर्ट करते हुए हत्यारोपी की टोह में लगाया गयां पुलिस टीम हत्यारोपी की तलाश में जुटी थी कि इसी दौरान सूचना पर पुलिस टीम ने हत्यारोपी को जला बिछाकर कॉबिग करते हुए बंदरजूड के जंगल से गिरफ्तार कर लिया। जिसकी निशानदेही से पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल गन्ना डंडा बरामद कर लिया।
कप्तान ने बताया कि पूछताछ के दौरान हत्यारोपी ने खुलासा किया कि मृतक सोनू उर्फ शीशु जोकि उसकी के गांव का रहने वाला हैं और उससे करीब 10 साल बडा है, जोकि गे है। आरोप हैं कि सोने उर्फ शीशु कई बार उसको अपने साथ अप्राकृतिक संबध बनाने के लिये दबाव डाल रहा था। लेकिन उसके मना करने पर, वह गांव में उसको नपुसक होने की अफवाह फैलाते हुए बदनाम करते हुए उसकी मर्दागनी को लेकर छीटाकंशी करता रहता था। कई बार उसका समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माना और गांव के लोगो के सामने उसकी बेज्जती करता रहता था, जिसकारण उसका एक बार झगड़ा भी हो चुका था।
उन्होंने बताया कि इसी छींटाकशी को लेकर मेरे मन मे उसके प्रति उसके मन में बहुत गुस्सा भरा था वह उसे सबक सिखाना चाहता था। इसी बीच फिर सोनू उर्फ शीशू के साथ उसे नामर्दानगी कहते हुए उकसाया गया। जिसपर उसने गन्ना के खेत में पडे गन्ना डंडा उसके प्राईवेट पाटर्स ममें डंडा डाल दिया था। जिसकारण उसकी मौत हो गयी।