
■जुए में जीत के बाद आगे खेलने से इंकार करने पर हुई थी हत्या
■पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल शर्ट, नगदी और ताश के गड्डी की बरामद
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। शादाब की हत्या जुए में जीत के बाद आगे न खेलने को लेकर हुए विवाद के दौरान हुई थी। पुलिस ने शादाब की हत्या का खुलासा करते हुए दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जोकि क्षेत्र से बाहर भागने की फिराक में थे। पुलिस ने हत्यारोपियों की निशानदेही से हत्या में इस्तेमाल शर्ट, लूटी गयी नगदी और ताश की गड्डी बरामद की है। पुलिस ने हत्यारोपियों को दर्ज मुकदमें में निरूद्ध करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। हत्या का खुलासा एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने कोतवाली लक्सर परिसर में पत्रकार वार्ता के दौरान किया।

उन्होंने बताया कि कोतवाली लक्सर पुलिस को 06 अप्रैल को सूचना मिली कि मखियाली खुर्द में एक युवक की हत्या कर दी है। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर घटना के सम्बंध में आसपास के लोगों से जानकारी जुटाने का प्रयास करते हुए शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपूर्द कर दिया। हत्या के सम्बंध में मृतक के चाचा सलीम पुत्र शफी निवासी ग्राम मखियाली खुर्द लक्सर हरिद्वार ने कोतवाली लक्सर में तहरीर देकर शिकायत की थी। शिकायत में चाचा ने अपने भतीजे शादाब की हत्या का आरोप गुलशेर, अहतसाम, राकिब व गुलजार पर लगाते हुए कहा था कि उक्त चारों ने उसके भतीजे के साथ लड़ाई झगड़ा कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी।
कप्तान ने बताया कि हत्यारोपी वारदात के बाद से फरार थे। जिनकी पुलिस सरगर्मी से तलाश में जुटी थी। इसी दौरान पुलिस ने सूचना पर दो हत्यारोपियों को कुआँखेड़ा की तरफ आने वाले बायपास तिराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया। जोकि क्षेत्र से बाहर भागने की फिराक में थे। पूछताछ के दौरान दोनों हत्यारोपियों ने अपना नाम राकीब पुत्र यामीन निवासी मखियाली खुर्द थाना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार और गुलशेर पुत्र नूर मौहम्मद निवासी ग्राम मखियाली खुर्द थाना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार बताया।
उन्होंने बताया कि हत्यारोपियों ने खुलासा किया कि 05 अप्रैल को वह शादाब के साथ जुआ खेल रहे थे। जोकि जुए में पैसे जीत गया और वहां से जाने लगा, तो हम ने और जुआ खेलने के लिए बोला, जिसने इंकार कर दिया। इसी बात को शादाब और उनके बीच विवाद हो गया। जिसपर उन्होंने गुस्से में आकर शर्ट से उसका गला घोट कर हत्या कर दी और शव को निर्माणाधीन मकान के कमरे के कोने में बांस के डडों के नीचे छिपा कर भाग गये। पुलिस ने हत्यारोपियों की निशानदेही से हत्या में इस्तेमाल शर्ट, मृतक से लूटे गये 3200 रूपये और ताश की गड्डी बरामद कर ली। पुलिस ने हत्यारोपियों को दर्ज मुकदमें में निरूद्ध करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।