
*इंडिया बुक आफॅ रिकार्ड में अपना नाम दर्ज कराकर परिवार का गौरव बढाया
*अप्स एंड डाऊन इग्लिश वर्णमाला के शब्दों को लिखने पर मिला सम्मान
*एक मिनट में 33 शब्द लिखकर रिकार्ड किया हासिल, पूर्व में 29 शब्द लिखने का हैं रिकार्ड
*श्रीमति आंचल सहगल को शहर मे बधाईयां मिलने का सिलसिला जारी
सीमा बनौधा
हरिद्वार। इंडिया बुक आफॅ रिकार्ड में अपना नाम दर्ज कराने वाली शहर के प्रतिष्ठित कारोबारी घराने व समाजसेवी की पुत्रवधू श्रीमति आंचल सहगल ने परिवार और शहर का नाम रोशन किया है। श्रीमति आंचल सहगल को यह सम्मान अप्स एंड डाऊन इग्लिश वर्णमाला के शब्दों को लिखने के लिए दिया गया। यह रिकार्ड उन्होंने एक मिनट में 33 शब्द लिखकर हासिल किया है, जबकि इससे पूर्व में 29 शब्दों का रिकार्ड दर्ज है।
बताते चले कि श्रीमति आंचल सहगल के पति राहुल सहगल एक प्रतिष्ठित कारोबारी के साथ-साथ हरिद्वार से प्रकाशित दैनिक समाचार पत्र दैनिक बद्री विशाल के सम्पादक भी है। श्रीमति आंचल सहगल का नाम इंडिया बुक आफॅ रिकार्ड में दर्ज होने पर शहर के गणमान्य लोगों, प्रेस क्लब हरिद्वार के पदाधिकारियों, पत्रकारों की यूनियनों समेत राजनीति से जुडे नेताओं का बधाईयां देने का ताता लगा हुआ है।
श्रीमति आंचल सहगल ने बताया कि उनका बचपन से ही कुछ नया करने की ललक थी और ऐसे कार्य करना चाहती थी जिससे परिवार और शहर का नाम रोशन हो। उन्होंने लेखन का कार्य को अपनी तरक्की करने का जरिये बनाते हुए आगे बढती चली और इस का नतीजा अब सबके सामने है। उन्होंने अपनी इस कामयाबी के पीछे अपने पति और ससुराल से मिले सहयोग को बताया है। उनके पति और ससुराल के सहयोग के बिना यह कामयाबी हासिल नहीं की जा सकती थी। इसलिए उन्होंने इंडिया बुक आफॅ रिकार्ड में नाम दर्ज होने पर पति, ससुराल और अपने परिवार को श्रेय दिया है। उन्होंने बधाई व शुभकामनाएं देने वालों का आभार जताया है।



