■50 हजार, 315 बोर तमंचा, एक जिंदा कारतूस, दो मोबाइल, बाइक आदि बरामद
■मास्टर मांइड की गर्भवती पत्नी के उपचार के लिए लूट की वारदात को दिया था अंजाम
■बचकर भागने के लिए किया था बदमाशों ने पुलिस टीम पर फॉयर, एक बदमाश फरार
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। फाइनेंस कम्पनी कर्मी से हुई डेढ लाख की लूट का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक आरोपी फरार है। बताया जा रहा हैं कि बदमाशों ने पुलिस टीम पर फॉयर कर भागने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस टीम ने साहस दिखाते हुए दोनों बदमाशों को घेर घोट कर दबोचने में सफल रही। पुलिस टीम ने बदमाशों के पास से 50 हजार की नगदी, 315 बोर का तमंचा, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस, वारदात में इस्तेमाल बाइक, दो मोबाइल, एक बैंग, फिंगर प्रिंट वाली मशीन, कंपनी की आईडी आदि समान बरामद किया है। बदमाशों ने वारदात के मास्टर माइंड की गर्भवती पत्नी के उपचार के लिए लूट को अंजाम देना स्वीकार किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ लूट से सम्बंधित धाराओं समेत पुलिस टीम पर फॉयर कर जान से मारने की कौशिश का भी मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस लूट में शामिल फरार तीसरे आरोपी की तलाश में जुट गयी है। इस बात की जानकारी एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने मंगलवार को अपने कार्यालय में पत्रकार वार्ता के दौरान दी।
उन्होंने बताया कि 15 फरवरी 24 को फाइनेंसर कम्पनी कर्मी राहुल कुमार निवासी धनौरी पिरान कलियर हरिद्वार ने सिडकुल थाने में तहरीर देकर शिकायत की थी। शिकयत में कहा था कि हजाराग्रंट आसफनगर के बीच अज्ञात बदमाशों ने तमंचे की नोक पर नोटों से भरा बैग लूट कर ले गये। जिसमें डेढ लाख की नगदी मौजूद थी। बदमाश भगते वक्त उसकी बाइक की चांबी निकाल कर दूर फैंक गये। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने लूटरे को दबोचने के लिए सीसीटीवी कैमरों और मुखबिर की मदद लेते हुए बदमाशों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने सूचना पर बीती देर शाम को दो संदिग्ध ओसो आश्रम के पास पीर वाली गली के पास नजर आये। संदिग्धों का पुलिस के पहुंचने का आभास होते ही उन्होंने पुलिस टीम पर फॉयर कर भागने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घेर घोट कर दोनों बदमाशों को दबोच लिया।
एसपी सिटी ने बताया कि पुलिस टीम ने बदमाशों के पास से 315 बोर का एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस, 20 हजार की नगदी, बाइक और दो मोबाइल बरामद की। पूछताछ के दौरान बदमाशों ने अपना नाम शिवकुमार पुत्र अमरनाथ निवासी ग्राम हुसैनपुर नवादा थाना फतेहपुर जनपद सहारनपुर उत्तर प्रदेश और गुलाम साबिर पुत्र स्माइल निवासी ग्राम हजारा ग्रंट थाना सिडकुल हरिद्वार बताया। पुलिस बदमाशों की निशानदेही शिवकुमार की ससुराल चौली भगवानपुर से लूट की रकम से 30 हजार की ओर नगदी बरामद की है। बदमाशों ने खुलासा किया कि लूट के मास्टर माइंड शिवकुमार की पत्नी गर्भवती हैं जिसके उपचार के लिए पैसों की जरूरत थी। इसलिए उन्होंने अपने एक अन्य साथी की जानकारी पर फाइनेंसर से लूट की वारदात को अंजाम दिया।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने दबोचे गये बदमाशों के खिलाफ लूट और पुलिस टीम पर फॉयर कर जान से मारने की कौशिश करने की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने बदमाशों को मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। पुलिस लूट की वारदात में शामिल फरार तीसरे बदमाश की तलाश में जुटी है। पुलिस टीम फरार बदमाश के सम्भावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। जिसको पुलिस जल्द गिरफ्तार कर लेगी।
लूट का खुलासा करने वाली पुलिस टीम में सिडकुल एसओ मनोहर सिंह भंडारी, उपनिरीक्षक ब्रह्मदत्त बिजलवान, उपनिरीक्षक देवेंद्र सिंह चौहान, उपनिरीक्षक इंद्र सिंह गढ़िया, उपनिरीक्षक अजय कृष्ण, कांस्टेबल मनीष, गजेंद्र और ललित बोरा आदि शामिल रहे।