
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। सिडकुल क्षेत्र से चोरी की गई बाइक को बेचने के लिए ले जाते वक्त पुलिस ने चैकिंग के दौरान आरोपी को बाइक समेत दबोच लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बाइक सिडकुल क्षेत्र से एक कम्पनी के बाहर से चोरी करना स्वीकार कर किया हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिसको पुलिस ने मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
सिडकुल थाना एसओ मनोहर सिंह भण्डारी ने बताया कि जुबेर खान पुत्र रईस निवासी रोशनाबाद सिडकुल हरिद्वार ने 22 अप्रैल को थाने मंे तहरीर देकर शिकायत की थी। शिकायत में कहा गया था कि सिडकुल स्थित सिमरा कम्पनी के बाहर से उसकी बाइक चोरी हो गयी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालते हुए चोर की शिनाख्त के प्रयास करते हुए तलाश शुरू कर दी। पुलिस शुक्रवार की शाम को महेन्द्र चौक पर वाहन चैकिंग अभियान में थी।
उन्होंने बताया कि इसी दौरान बिना नम्बर प्लेट बाइक सवार पुलिस की चैकिंग को देखकर वापस भागने लगा। जिसपर शक होने पर पुलिस ने उसका पीछा कर कुछ ही दूरी पर दबोच लिया। पुलिस ने जब बाइक सवार से भागने का कारण जाना तो उसने खुलासा किया कि उसके पास बाइक चोरी की है। जिसने 22 अप्रैल को सिमरा कम्पनी के बाहर से चोरी की थी। बाइक की पहचान छुपाने के इरादे से उसने नम्बर प्लेट उखाड़ कर फैंक दी। चोरी की बाइक को आज वह बेचने के लिए जा रहा था, तभी पकड़ा गया।
पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम मुजसीम उर्फ राज पुत्र यासीन निवासी ग्राम मुडाहारिस सिथौली शाहजहांपुर यूपी हाल ग्राम रोशनाबाद सिडकुल हरिद्वार बताया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिसको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।