
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। शरदीय कांवड मेले में कांवडियों को बेचने के लिए बरेली से स्मैक लेकर हरिद्वार पहुंचे एक तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं। जिसके पास से पुलिस ने भारी मात्रा में स्मैक और डिजिटल तराजू बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक तस्कर स्मैक अपने हरिद्वार रह रहे साथी को देने के लिए लाया था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा ने बताया कि बीती देर शाम को पुलिस के गश्ती दल ने सूचना पर एक संदिग्ध को दबोचा है। जिसके पास से पुलिस के गश्त दल ने 1.76 ग्राम स्मैक, डिजिटल तराजू और मोबाइल बरामद किया है। पूछताछ के दौरान तस्कर ने अपना नाम सुभान हुसैन पुत्र अबदार हुसैन निवासी ग्राम मजनूपुर थाना भमौरा जिला बरेली यूपी बताते हुए खुलासा किया कि वह हरिद्वार में इन दिनों शरदीय कांवड चल रहा है। इसलिए मोटा मुनाफा कमाने के लिए वह बरेली से स्मैक लाकर हरिद्वार में रहने वाले अपने साथी को देने के लिए आया था कि पकड़ा गया। पुलिस अब तस्कर के साथी की तलाश में जुटी है।