
फरार आरोपी रजत की मदद करने वाले मामा विनोद को किया पुलिस ने गिरफ्तार
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। सिडकुंल पुलिस ने महिला से दरिंदगी करने वाले फरार आरोपी का फोटो जारी करते हुए उसपर पांच हजार का इनाम घोषित किया है। पुलिस ने आमजन से अपील की हैं कि उक्त आरोपी की सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम पता गुप्त रखा जाएगा। वहीं पुलिस ने फरार आरोपी की मदद करने वाले मामा के खिलाफ भी कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार किया है।
सिडकुल थाना एसओ मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि सिडकुल क्षेत्र स्थित रावली महदूद में एक विधवा महिला के साथ दुष्कर्म करने तथा विरोध करने पर उसकी आंखो में मिर्च डालकर सरिये से हमलाकर घायल करने वाले फरार आरोपी की मदद करने वाले उसके मामा विनोद पुत्र फुल्ला निवासी ग्राम हबीबपुर नवादा थाना कलियर जनपद हरिद्वार के खिलाफ कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार किया है। पुलिस को जांच में पता चला कि आरोपी रजत पुत्र सतपाल को गिरफ्तारी से बचाने के लिए उसके मामा विनोद को घटना की जानकारी होने के बाद भी घटना में प्रयुक्त बाइक और आरोपी को अपने घर में छुपाकर रखा और अगले दिन आरोपी रजत के पिता, चाचा, भाई और जीजा के आने पर उस को उनके साथ भेज दिया था।
वहीं पुलिस ने फरार आरोपी रजत की फोटो जारी करते हुए उसकी गिरफ्तारी पर पांच हजार का इनाम घोषित किया है। पुलिस ने आमजन से अपील की हैं कि उक्त फरार आरोपी की सूचना थानाध्यक्ष सिडकुल हरिद्वार के मोबाइल नम्बर 9411112516, कंट्रोल रुम हरिद्वार नम्बर 9411112973 और विवेचक के मोबाइल नम्बर 9045181917 पर देने वाले व्यक्ति का नाम पता गुप्त रखा जाएगा। पुलिस टीम फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए सम्भावित ठिकानों पर छापेमारी करने में जुटी है।