लोगों ने चोर की धुनाई कर पुलिस को सौपा, पूर्व में कई बार जा चुका जेल
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। ज्वालापुर क्षेत्र मोहल्ला चौहानान स्थित निधि क्लीनिक में चोरी करने का प्रयास करते आरोपी को लोगों ने दबोच लिया। जिसकी धुनाई करते हुए लोगों ने पुलिस के सुपूर्द कर दिया। पुलिस ने चिकित्सक की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। बताया जा रहा हैं कि आरोपी पूर्व में भी कई बार चोरी मामले में कोतवाली ज्वालापुर व कनखल थाने से जेल जा चुका है। पुलिस ने आरोपी को मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवार ने बताया कि पुलिस को शुक्रवार को सूचना मिली कि मोहल्ला चौहानान ज्वालापुर में चिकित्सक डॉ. एसएस चौहान के निधि क्लीनिक में एक व्यक्ति को लोगों ने क्लीनिक में रखी तिजोरी तोड़कर चोरी का प्रयास करते हुए दबोच लिया है। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को अपने कब्जे में ले लिया।
पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम शाकिर पुत्र शकील अहमद निवासी ग्राम इक्कड़ खुर्द पथरी हरिद्वार बताया है। आरोपी पूर्व में भी कई बार चोरी व अन्य मामलों में कोतवाली ज्वालापुर और कनखल थाने से जेल जा चुका है। पुलिस ने चिकित्सक की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ सम्बधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिसको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।