
■दुर्घटना में घायल तीन लोगों को कराया था एयर लिफ्ट के जरिये एम्स में भर्ती
■घायलों में टीबी हॉस्पिटल के कार्यक्रम प्रवेक्षक समेत कारोबारी का था परिवार
■प्रवेक्षक की पत्नी की रीड में हुआ फैक्चर, बंगाली अस्पताल में होगा कल ऑपरेशन
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। आदि कैलाश जाते वक्त पिथौरागढ़ में हुई सड़क दुर्घटना में घायल हुए यात्री हरिद्वार के थे। जिनमें एक टीबी हॉस्पिटल हरिद्वार का जिला कार्यक्रम प्रवेक्षक हैं तो दूसरा उसका मित्र कारोबारी हैं। दुघर्टना में घायलों को एयर लिफ्ट कर उपचार के लिए एम्स ऋषिकेश लाया गया था। लेकिन घायलों में प्रवेक्षक की पत्नी के रीड में फैक्चर होने के कारण परिजन हरिद्वार ले आये, जिनका उपचार के लिए कनखल स्थित बंगाली अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां पर उनका रविवार को ऑपरेशन किया जाएगा। जबकि उनके पति समेत उनके मित्र व उनकी पत्नी को मामूली चोट आयी है। जिनको उपचार के बाद हॉस्पिटल से घर भेज दिया गया है। दुर्घटना की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग के लोगों ने बंगाली अस्पताल पहुंचकर घायल की जानकारी ली।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आदि कैलाश यात्रा के लिए जा रहे यात्रियों की कार पिथौरागढ़ के गांव कुटी के पास सड़क दुर्घटनागस्त होकर पलट गयी। दुर्घटना में कार सवार चार यात्री घायल हो गये, जोकि हरिद्वार के थे। जिनमें टीबी हॉस्पिटल में जिला कार्यक्रम प्रवेक्षक अवनीश व उनकी पत्नी पूजा और उनके कारोबारी मित्र संदीप और उनकी पत्नी रंजू रोहेला शामिल थी। बताया जा रहा हैं कि दुर्घटना में कार में फंसे यात्रियों को आसपास के लोगों, राहगिरों ने बाहर निकाल कर किसी तरह उपचार के लिए सेना बेस हॉस्पिटल पहुंचाया गया था। जहां से आईटीबीपी के द्वारा सेना की मदद से तीन को उपचार के लिए एयर लिफ्ट कराते हुए एम्स ऋषिकेश हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था।
बताया जा रहा हैं कि पूजा को छोड़ कर तीन यात्रियों अवनीश, संदीप और रंजू को मामूली चोटे आने पर चिकित्सकों ने उनको उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी। लेकिन पूजा के रीड में फैक्चर होने के कारण उनको भर्ती कर लिया गया। जैसे ही दुर्घटना की सूचना पीडित परिवार व शुभचितंको के लगी तो उन्होंने एम्स हॉस्पिटल पहुंचकर उनका हालचाल जाना। परिजन द्वारा घायल पूजा को उपचार के लिए एम्स से लाकर कनखल स्थित बंगाली अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पर उनके रीड का ऑपरेशन रविवार को किया जाएगा।
टीबी हॉस्पिटल के जिला कार्यक्रम प्रवेक्षक अवनीश ने बताया कि जब उनकी कार पिथौरागढ के गांव कुंटी के पास पहुंची, तो वहां पर एक पुलिया पर निर्माण कार्य चल रहा था। जिसकी बंजरी व अन्य समान सड़क पर फैली थी। जिसकारण कार बंजरी से फिसलकर पलट गयी। कार में सवार उनकी पत्नी पूजा के रीड में फैक्चर है। जिसका ऑपरेशन रविवार के बंगाली अस्पताल में किया जाएगा। वहीं उनके मित्र संदीप व उनकी पत्नी रंजू और उनको मामूली चोटे आयी है।