यात्रा रजिस्ट्रेशन फर्जीवाडे मामले में श्रीराम ट्रेवल्स स्वामी गिरफ्तार
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कोतवाली नगर पुलिस ने चार धाम यात्रा रजिस्ट्रेशन फर्जीवाड़ा मामले में हरिद्वार से पहली गिरफ्तारी की है। हरिद्वार के श्रीराम ट्रेवल्स स्वामी ने कर्नाटक के यात्रियों से यात्रा रजिस्ट्रेशन के नाम पर फर्जीवाड़ा किया था। पीडित यात्री की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद छापा मारकर आरोपी ट्रेवल्स स्वामी को गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की। पुलिस ने आरोपी को सम्बंधित मुकदमें में निरूद्ध करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा ने बताया कि गांधीनगर कर्नाटक निवासी आचक प्रदुमन और उनके मित्रों के चार धाम यात्रा के ट्रेवल्स की जांच की गयी थी। जांच के दौरान इन लोगों के यात्रा का रजिस्ट्रेशन फर्जी पाया गया था। जिनकी यात्रा की तिथि रजिस्ट्रेशन पेपर में 24 मई 24 से 26 मई 24 दर्शाया गयी थी। जबकि उनकी सही यात्रा की तिथि 10 जून 21 से 20 जून 24 थी। इस जानकारी के बाद कर्नाटक के यात्री आचक प्रदुमन की ओर से तहरीर देकर शिकायत की गयी थी।
शिकायत में कहा था कि उसका और उसके मित्रों की चार धाम यात्रा का रजिस्ट्रेशन श्रीराम ट्रेवल्स मालिक नीरज द्वारा किया गया था। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए सम्भावित ठिकानों पर छापा मारकर आरोपी ट्रेवल्स स्वामी नीरजपाल पुत्र रामबाबू पाल निवासी कुंज गली खड़खडी हरिद्वार को गिरफ्तार कर लिया। जिसको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।