
महिला से झपटा गया पर्स व घटना में इस्तेमाल बाइक बरामद
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कोतवाली नगर पुलिस ने लखनऊ की महिला से पर्स झपटने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से पुलिस ने महिला से झपटा गया पर्स व घटना में इस्तेमाल बाइक बरामद किया है। जिसमें सोने की बालिया, आई फोन, एटीएम कार्ड, हजारों की नगदी आदि मौजूद थी। जबकि उसका साथी फरार हैं, जिसको पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस का दावा हैं कि जल्द ही फरार आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस ने दबोचे गये आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिसको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा ने बताया कि प्रियंका अग्निहोत्री निवासी अर्जुन गंज लखनउ उत्तर प्रदेश ने 15 जुलाई 24 को कोतवाली में तहरीर देकर शिकायत की थी। शिकायत में कहा गया था कि दो अज्ञात बाइक सवार उसके हाथ से पर्स झपटकर फरार हो गये। जिसमें सोने की बालिया, आई फोन, एटीएम कार्ड, पांच हजार की नगदी आदि मौजूद थी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात बाइक सवारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालते हुए झपटमारों की शिनाख्त के प्रयास करते हुए तलाश शुरू कर दी।
इसी दौरान झपटमारों की तलाश में जुटी पुलिस ने सूचना पर औधौगिक क्षेत्र स्थित बरसाती रपटे के पास से एक आरोपी को दबोच लिया। जिसके पास से पुलिस ने महिला से झपटा हुआ पर्स व घटना में इस्तेमाल बाइक बरामद कर ली। जिसमें सोने की बालिया, आई फोन, एटीएम कार्ड, पांच हजार की नगदी आदि मौजूद थी। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम राजेश कुमार पुत्र हरिशंकर निवासी शारदा घाट थाना टनकपुर वार्ड न0 1 चम्पावत बताते हुए घटना में शामिल अपने फरार साथी कलीम अंसारी उर्फ बंगारी पुत्र हलीम उर्फ लिम्बू निवासी ग्राम कटारपुर थाना पथरी हरिद्वार के नाम बताया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिसको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। पुलिस फरार दूसरे आरोपी की तलाश में जुटी है।