■शमशाद ने करायी थी पीडित की रमेशनाथ से मुलाकात, दोनों ने झांसे में लिया
■भूमि के सम्बंध में खतौनी दिखाकर किया था उक्त भूमि का 16 करोड़ में सौदा
■अलग-अलग तिथियों पर कुल ले चुके थे 32 लाख, 31 अक्टूबर 23 होना था बैनामा
■ऐन वक्त पर प्रकरण में बालक नाथ ने एंट्री कर दोनों आरोपियों का खेल बिगड़ा
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र स्थित लाल मन्दिर की भूमि बेचने के नाम पर 32 लाख की ठगी करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने पूरे प्रकरण की जांच के बाद गिरफ्तार कर लिया। जबकि इसी मामले में एक आरोपी की अभी भी गिरफ्तारी बाकी है। बताया जा रहा हैं कि गिरफ्तार किये गये आरोपी ने उक्त भूमि को अपना बताकर भूमि का सौदा 16 करोड़ में तय किया था। जिसके सम्बंध में दोनों आरोपियों ने उक्त भूमि के सम्बंध में खतौनी भी दिखाई थी। पुलिस ने आरोपी को दर्ज मुकदमे में निरूद्ध करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवार ने बताया कि मदन लाल पुत्र स्व0 कन्हैया लाल निवासी निकट काली माता मंदिर बहादराबाद ने 19 जनवरी 24 को तहरीर देकर शिकायत की थी। शिकायत में कहा गया था कि 15 अक्टूबर 22 को शमशाद पुत्र जमशेद निवासी ग्राम सलेमपुर महदूद रानीपुर हरिद्वार ने उसकी रमेश नाथ चेला श्रीमंहत शिवनाथ निवासी लाल मन्दिर ज्वालापुर से मुलाकात कराते हुए बताया था कि लाल मन्दिर के पास रमेश नाथ के नाम खसरा नम्बर 2445/1 व 2446/2 में कुल भूमि 1858.73 वर्ग मीटर भूमि है। दोनों ने उक्त भूमि के सम्बंध में खतौनी भी दिखाई।
आरोप हैं कि दोनों ने उसको अपनी बातों में उलझा कर उक्त भूमि को बेचने का सौदा 16 करोड़ में तय कर दिया। जिन्होंने उक्त भूमि के एवज में बतौर बयाना अलग-अलग तिथियों में कुल 32 लाख रूपये प्राप्त कर लिए। जिसके सम्बंध में एक नोटरी इकरारनामा भी लिख दिया गया और बैनामा करने की तिथि 31 अक्टूबर 23 तय की गयी। इसी दौरान बालक नाथ नामक व्यक्ति ने उनको बताया कि रमेश नाथ की कोई भूमि लाल मन्दिर ज्वालापुर में नहीं है। उक्त दोनों लोगों ने तुम्हारे साथ ठगी की है। उक्त भूमि मन्दिर की हैं, जिसको बेचने का अधिकार किसी को नहीं है। जब इस सम्बंध में उक्त दोनों लोगों से बात करते हुए उक्त भूमि के सम्बंध में दिये गये बयाने के 32 लाख रूपये वापस मांगे। जिन्होंने बयाने के तौर पर लिए गये 32 लाख वापस करने से इंकार कर दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर प्रकरण की जांच के बाद मामला सही पाये जाने पर एक आरोपी रमेश नाथ को गिरफ्तार कर लिया। जिसको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।