■रिश्ता तोड़ने पर शौकिना ने दी थी मुकदमा दर्ज कराने की धमकी
■मंगेतर ने शव को ठिकाने लगाने के लिए जंगल में बरसाती नाले में दबाया
■शव मिलने के बाद हत्या से उठा पर्दा, मोबाइल के जरिये पुलिस हत्यारोपी तक पहुंची
■हत्यारोपी की निशानदेही से पुलिस ने किये मृतका के मोबाइल के टुकड़े बरामद
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। अवैध सम्बधों से परेशान होकर पीछा छुड़ाने में नाकाम मंगेतर ने माशूका की दुपट्टे से गला घोट कर हत्या कर शव को ठिकाने लगाने के लिए बरसाती नाले में दबाने वाले हत्यारोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जिसकी निशानदेही से पुलिस ने मृतका के मोबाइल के टुकड़े बरामद किये है। हत्यारोपी मंगेतर का युवती से पिछले कई सालों से प्रेम सम्बंध के बाद सगाई होने पर माशूका के अन्य लोगों से अवैध सम्बधों की जानकारी हुई थी। जिसके बाद मंगेतर माशूका से रिश्ता तोड़ना चाहता था, लेकिन उसने रिश्ता तोड़ने पर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दी थी। जिसके बाद मंगेतर ने अपनी माशूका को ठिकाने लगाने का तानाबाना बुन डाला और साजिश के तहत धुमने के बहाने जंगल ले जाकर हत्या कर दी। हत्याकाण्ड का खुलासा एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने भगवानपुर थाने में पत्रकार वार्ता के दौरान किया।
उन्होंने बताया कि मोहर्रम अली निवासी खेलड़ी भगवानपुर हरिद्वार ने 15 अप्रैल 2024 को थाना भगवानपुर पहुंचकर तहरीर देकर शिकायत की थी। शिकायत में कहा गया था कि उसकी 19 वर्षीय बेटी शौकिना 13 अप्रैल 24 की सुबह अपनी सहेली से मिलने उसके घर सिकरोडा गयी थी, लेकिन वापस लौट कर नहीं आयी। जिसके मोबाइल पर सम्पर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन उसका मोबाइल स्वीच ऑफ आ रहा है। परिजनों द्वारा सहेली से सम्पर्क कर शौकिना की जानकारी चाही तो पता चला कि वह वहां नहीं पहुंची। परिजनों ने शौकिना की काफी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं लग सका। पुलिस ने लापता युवती की गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी।
उन्होंने बताया कि 13 मई 24 को थाना बुग्गावाला क्षेत्रांतर्गत शाहमंसूर के जंगल से पुलिस ने एक युवती का शव बरामद किया। पुलिस ने लापता युवती के परिजनों को बुलाकर युवती की शिनाख्त के प्रयास किये। पीडित परिजनों ने शव की पहचान शव के हुलिये, कपड़ो और जूते के आधार पर अपनी लापता बेटी शौकिना के रूप में की। पुलिस ने लापता युवती की गुमशुदगी को हत्या में तरमीम कर दिया। युवती की हत्या से पर्दा उठाने के लिए पुलिस की कई टीमें गठित की गयी। पुलिस टीम ने जब मृतका शौकिना के मोबाइल से मिले डेटा को खंगाला गया तो पुलिस की नजर उसके मंगेतर शहराज के मोबाइल नम्बर पर जाकर ठहर गयी।
कप्तान ने बताया कि जब मृतका के मंगेतर शहराज से पूछताछ की गयी तो शुरूआत में वह घटना से अंजान बना रहा। लेकिन जब पुलिस ने सख्ती दिखाई तो वह टूट गया और शौकिना की हत्या को अंजाम देना स्वीकार कर लिया। पूछताछ के दौरान हत्यारोपी मंगेतर शहराज पुत्र अजीज निवासी ग्राम खेलडी थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार ने खुलासा कि उसका शौकिना के साथ 4-5 साल से प्रेम प्रंसग के चलते दोनों की सगाई हुई थी। सगाई के बाद उसको शौकिना के अन्य लोगों से अवैध सम्बंध की जानकारी हुई। शौकिना के अन्य लोगों के साथ आपत्तिजनक स्थिति में फोटो भी मिले। जिसके बाद उसने शौकिना से रिश्ता तोड़ने का प्रयास किया। आरोप हैं कि शौकिना ने रिश्ता तोड़ने पर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दी थी।
उन्होंने बताया कि उसके बाद शहराज ने शौकिना को ठिकाने लगाने के लिए योजना बना डाली। वारदात वाले दिन शौकिना ने शहराज से धुमाने की गुजारिश की। जिसपर मंगेतर उसको गांव के लड़के के साथ उसकी बाइक पर शौकिना को धुमाने के बहाने शाहमंसूर के जंगल ले गया। और साजिश के तहत शहराज ने अपने दोस्त को मजार देखने के लिए भेज दिया और मौका पाकर दुपट्टे से शौकिना की गला घोटकर हत्या कर दी। इसके बाद शहराज ने पहले शौकिना के शव बरसाती नाले के रेत में दबाया और फिर मृतका का मोबाईल तोडकर नवादा जाने वाले रास्ते पर पुल के पास फैंक दिया। पुलिस ने हत्यारोपी की निशानदेही से मृतका के मोबाइल के टुकड़ों को बरामद कर लिए। पुलिस ने हत्यारोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। जिसको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।