
*घायल बदमाश को उपचार के लिए हॉस्पिटल में कराया भर्ती
*दबोचा गया बदमाश 25 हजार का इनामी, यूपी व यूके में 22 मुकदमें दर्ज
*6-7 मुकदमों में चल रहा था वंछित, फरार बदमाश की तलाश जारी
*मंगलौर में हुई चोरी में दबोचे गये बदमाश के शामिल होने की सम्भावना
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। मंगलौर थाना क्षेत्र में बीती रात बदमाशों और पुलिस मुठभेड के दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लगने के बाद उसको दबोच लिया। जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकलने में कामयाब रहा। घायल बदमाश को उपचार के लिए सरकारी हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां पर उसका उपचार जारी है। पुलिस के मुताबिक घायल बदमाश 25 हजार का इनामी है। जिसपर विभिन्न थानों में 22 मुकदमें दर्ज हैं और आधा दर्जन से अधिक मुकदमों में वंछित चल रहा था। मंगलौर में हुई चोरी वारदात में शामिल होने की भी सम्भावना जताई जा रही है। वहीं फरार दूसरे बदमाश की तलाश की जा रही है।

एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने बताया कि बीती रात मंगलौर पुलिस क्षेत्र में चैकिंग अभियान पर थी। इसी दौरान तेज रफ्तार से बाइक सवार दो संदिग्ध जाते नजर आये। जिनको पुलिस ने रोकने का प्रयास किया। लेकिन बाइक सवार संदिग्ध लिब्बाहेड़ी नहर पटरी की ओर भाग निकले, जिनपर शक होने पर पुलिस टीम ने उनका पीछा किया। पुलिस द्वारा पीछा करने को देखते हुए बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस पर फॉयर झोक दिया। पुलिस ने भी अपना बचाव करते हुए जबाबी कार्यवाही की गयी। इसी जबाबी कार्यवाही के दौरान बाइक फिसलने पर गिरे एक बदमाश के पैर में गोली लगने पर घायल हो गया। जिसको पुलिस ने दबोच लिया। जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकलने में कामयाब रहा।
उन्होंने बताया कि घायल बदमाश को उपचार के लिए सरकारी हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां पर घायल बदमाश की पहचान शेरखान पुत्र पुन्ना निवासी पुरकाजी मुजफ्फरनगर यूपी के रूप में हुई। जिसका मंगलौर में हुई चोरी शामिल होने की सम्भावना जताई जा रही है। जिसपर विभिन्न थानों में 22 मुकदमें जर्द हैं और 6-7 मुकदमों में वंछित चल रहा था। जिसपर 25 हजार का इनाम घोषित है। पुलिस घायल बदमाश के सम्बंध में ओर जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है। वहीं पुलिस फरार बदमाश की सरगर्मी से तलाश में जुटी है।