
*वार्ड 55 शिवपुरी के युवा कांग्रेसी प्रत्याशी को मिल रहा भारी समर्थन
*युवा कांग्रेसी प्रत्याशी सन्नी जनता के बीच हो रहे काफी लोकप्रिय
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। जगजीतपुर के वार्ड नम्बर 55 शिवपुरी के पार्षद पद पर युवा कांग्रेसी प्रत्याशी सन्नी कुमार को वार्ड के लोगों को भारी समर्थन व आशीवार्द मिल रहा है। इस वार्ड में भाजपा और कांग्रेस के ही केवल दो ही प्रत्याशी चुनावी मैदान में है। जिनमें भाजपा के पूर्व पार्षद है। जिनके पिछले कार्यकाल को लेकर वार्ड के लोगों में भारी निराशा है। आरोप हैं कि भाजपा के पूर्व पार्षद ने क्षेत्र के विकास में कोई योगदान नहीं दिया। इसलिए वार्ड के लोग अब युवा कांग्रेसी प्रत्याशी सन्नी कुमार को अपना समर्थन व मत देने का मन बना चुके है।

कांग्रेस युवा प्रत्याशी सन्नी कुमार ने बताया कि अगर वार्ड की जनता ने उनको जीता का नगर निगम हरिद्वार बोर्ड में पहुंचाया तो वह वार्ड 55 के विकास के लिए कार्य करेगें। उनकी प्राथमिकता में वार्ड की साफ-सफाई, टूटी फूटी नालियों व सड़कों का निर्माण, वार्ड में पथ प्रकाश की व्यवस्था कराना और जिन गालियों व चौक में अभी तक बिजली के खम्बे तक नहीं लगे है, वहां पर खम्बों को लगवाने, बुजुर्ग लोगों की वृद्धा पेंशन, विधवा पेेंशन, विलांग पेेंशन, जन्म प्रमाण पत्र, आय प्रमाण, मूल निवास प्रमाण बनवाने के साथ लोगों की अन्य समस्याओं का निदान कराना होगा।

उन्होंने बताया कि वार्ड के सभी लोगों का उनको भरपूर प्यार व सहयोग मिल रहा है। वार्ड में गरीब लोगों के आवास की सुविधा कराने के साथ साथ शौचालय का निर्माण भी करेगें। कांग्रेस के युवा प्रत्याशी सन्नी कुमार के सरल और मिलनसार स्वभाव को देखते हुए वार्ड 55 के लोगों में काफी लोकप्रिय साबित हो रहे है। युवा प्रत्याशी की जीत की राह आसान करने के लिए एक निर्दलीय प्रत्याशी वेदप्रकाश ज्योतिषाचार्य ने अपना समर्थन कांग्रेस के युवा प्रत्याशी सन्नी कुमार को देते हुए अपना पर्चा भी वापस लेकर उनके प्रचार में जुटे है।
वहीं पूर्व प्रधान एवं समाजसेवी श्याम सुन्दर आदित्य, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य श्रीमति मंजू, पूर्व प्रधान दिनेश वालिया, पूर्व पार्षद एवं समाजसेवी उदय वीर चौहान समेत अन्य वार्ड के प्रतिष्ठित लोग युवा कांग्रेस प्रत्याशी को जीताने के लिए डोर टू डोर जाकर लोगों से उनके पक्ष में मत डालने की अपील कर रहे है।