400 किलो मास व कटान में इस्तेमाल औजार बरामद
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने गुरूवार की शाम को सूचना पर क्षेत्र से एक दुकान पर छापा मारकर भैंस वंशीय पशु कटान करते हुए एक आरोपी को दबोच लिया। पुलिस टीम ने मौके से 400 किलो भैंस वंशीय पशु का मांस और कटान में इस्तेमाल औजार बरामद किये है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिसको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवार ने बताया कि बीती शाम को सूचना मिली कि एक व्यक्ति मौहल्ला कस्सावान चौधरी वाली गली छोटी पुलिया के पास वाली गली में एक दुकान में गौकशी कर रहा है। सूचना पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर बताई गयी दुकान पर छापा मारकर एक व्यक्ति को भैंस वंशीय पशु का कटान करते हुए दबोच लिया।
पुलिस टीम ने मौके से 400 किलो भैंस वंशीय पशु का मास और कटान में इस्तेमाल औजार बरामद किये है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम आरिफ पुत्र इकबाल निवासी मौहल्ला कस्सावान कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार बताया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिसको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।